आईपीएल 2023 अपने दो महीने के रोमांच के बाद अब खत्म हो चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के खत्म होते ही एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। टीम इंडिया जहां 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम को एशेज से पहले आयरलैंड का सामना करना है। इस दौरान इंग्लैंड के एक बड़े खिलाड़ी की फिटनेस पर अपडेट आया है। आईपीएल के पूरे सीजन में लगभग बेंच पर बैठे रहे उस महंगे खिलाड़ी के अपनी टीम के लिए एकदम फिट होने की जानकारी मिली है। इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 1 जून से 4 जून तक लॉर्ड्स में खेलेगी।
दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की। इंग्लैंड का यह खिलाड़ी आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था। फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ की भारी रकम देकर उन्हें खरीदा था। लेकिन सिर्फ दो मैच खेलने के बाद ही वह चोटिल हो गए। उसके बाद उनका पूरा सीजन बेंच पर ही कटा था। सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद वह अपने देश लौट गए थे। पर अब जो अपडेट आया है उसे जानकर सीएसके फैंस निश्चित ही गुस्से में आ सकते हैं। यानी आईपीएल खत्म हुए अभी 3 दिन ही हुए हैं और यह खिलाड़ी अपनी टीम इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए पूरी तरह फिट है। इससे तो साफ ही लगता है कि फ्रेंचाइजी को सवा 16 करोड़ का बड़ा चूना भी लगा है।
बतौर ऑलराउंडर खेलने को तैयार स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स घुटने की चोट से उबर कर आगामी एशेज श्रृंखला में बतौर ऑलराउंडर खेलने के लिए तैयार हैं यानी वह गेंदबाजी करने के लिए भी फिट हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स का यह खिलाड़ी चोट के कारण सिर्फ दो मैच खेल सका था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद बुधवार को उन्होंने कहा कि वह आगामी सत्र में हर टेस्ट मैच को खेलने की कोशिश करेंगे। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले वह बोले, जब तक मैं चलने के भी काबिल रहूं, तब तक मैदान पर रहूंगा। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं लाना चाहता हूं, जहां मैं पीछे मुड़कर अफसोस करूं कि मैंने गेंद से अपनी भूमिका निभाने की कोशिश नहीं की। आपको बता दें कि स्टोक्स को इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर यह चोट लगी थी।
स्टोक्स की कप्तानी में बदली इंग्लैंड की टेस्ट टीम की तस्वीर
इयोन मॉर्गन ने वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की तस्वीर बदलते हुए उसे 2019 में चैंपियन बनाया। फिर 2022 में जोस बटलर की कप्तानी वाली टी20 टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी। ठीक उसी राह पर अब टेस्ट टीम को बेन स्टोक्स ले जाते नजर आ रहे हैं। उनके कप्तान बनने के बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल एशेज में उसके बाद वेस्टइंडीज में जो रूट की कप्तानी में शर्मनाक हार के बाद पूरा मैनेजमेंट बदल गया था। ब्रेंडन मैकुल्लम ने बतौर टेस्ट कोच भूमिका संभाली थी और स्टोक्स टीम के कप्तान बनाए गए थे। उनकी कप्तानी में टीम ने बैक टू बैक सीरीज जीती हैं। 12 में से 10 मैच इंग्लैंड उनकी कप्तानी में जीत चुकी है। इस दौरान न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को इंग्लैंड ने सीरीज में मात दी। भारत को हराकर इंग्लैंड ने 2021 की अधूरी सीरीज को बराबर भी किया था।