IPL 2023: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में आज गुजरात सुपर जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से आईपीएल के इस सीजन में बहुत कुछ तय होने जा रहा है। भले ही इस मैच से टॉप-4 पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन इसी मुकाबले से एक टीम का भविष्य तय होने जा रहा है।
प्लेऑफ से बाहर होगी एक टीम?
गुजरात के खिलाफ उनके होम ग्राउंड में उतरने वाली दिल्ली कैपिटल्स के पास आज आईपीएल 2023 में बने रहने का आखिरी मौका है। दिल्ली की टीम इस सीजन अपने 8 मैचों में से 2 जीत और 6 हार के साथ सिर्फ 4 अंक दर्ज कर पाई है। ये टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। गणित लगाया जाए तो दिल्ली के पास अभी प्लेऑफ में पहुंचने का चांस है, लेकिन जिस तरह की टक्कर टीम्स के बीच टॉप-4 में बने रहने की लगी हुई है, उससे ये काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
आज करो या मरो का मुकाबला
आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब गुजरात के खिलाफ उतरेगी तो मामला करो या मरो का रहेगा। दिल्ली के पास आज जीत के अलावा और कोई चारा नहीं है। आज अगर दिल्ली की टीम हारी तो ये इस सीजन उनकी 7वीं हार होगी। इससे उनकी प्लेऑफ उम्मीदें पूरी तरह टूट जाएंगी। वहीं गुजरात की टीम की बात करें तो वो 8 मैचों में 6 जीत और सिर्फ 2 हार के साथ 12 अंक लेकर टॉप पर बैठी हुई है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ केवल एक ही मैच खेला है। उस मैच में दिल्ली की टीम को हार ही झेलनी पड़ी थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपरप), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, शुभमन गिल
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, प्रियम गर्ग, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, सरफराज खान