Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 में सीनियर खिलाड़ियों को बैठाएगी ये टीम, ले लिया बड़ा फैसला

IPL 2023 में सीनियर खिलाड़ियों को बैठाएगी ये टीम, ले लिया बड़ा फैसला

IPL 2023 में एक टीम बहुत बड़ा फैसला ले सकती है। यह टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों को बैठाने के प्लान में है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: May 14, 2023 11:06 IST
CSK vs DC, Chennai Super Kings, Delhi Capitals- India TV Hindi
Image Source : PTI चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का दृष्य

आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ से सबसे पहले बाहर हो चुकी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 रनों से मिली हार के बाद अब दिल्ली की टीम एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है। मैच खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताई और कहा कि अब अंतिम के दो मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। दरअसल दिल्ली की टीम इस मैच को बड़ा आसानी से जीत सकती थी। लेकिन बल्लेबाजों के खराब खेल के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

क्या बोले टीम के कोच

होप्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इतनी अच्छी शुरूआत के बाद बल्लेबाजों का जिस तरह से प्रदर्शन रहा, वह अपनाया नही जा सकता है। कोई भी खिलाड़ी पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने में नाकाम रहा। पूरे टूर्नामेंट में कुछ मैचों को छोड़कर बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरी टीमों में यशस्वी जायसवाल और प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन दिल्ली ने यश धुल और सरफराज खान को उतने मौके नहीं दिए गए। यह पूछने पर कि क्या अगले दो मैचों में उनके खेलने की संभावना है तो होप्स ने कहा कि चयन के मसलों पर मैं नहीं बोल सकता लेकिन उम्मीद है कि अगले दो मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। हम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेंगे। 

पंजाब के कोच का बड़ा बयान

वहीं पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने 65 गेंद में 103 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की तारीफ करते हुए कहा उसकी प्रतिभा की वजह से पहले मैच से ही हमने उसका साथ दिया और अब मैच दर मैच उसके खेल में परफेक्शन आ रही है लेकिन यह महज एक शुरूआत है। उन्होंने कहा कि उसकी खूबी यह है कि वह 360 डिग्री शॉट्स खेल सकता है। अगर सलामी बल्लेबाज इस तरह मैदान के चारों ओर मार पाता है तो विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बन जाता है। वह इससे पहले अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पा रहे थे लेकिन इस मैच में उसने ऐसा किया। जोशी ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर चार विकेट लेने वाले स्पिनर राहुल चाहर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उसने पिछले मैच में कोलकाता में भी अच्छी गेंदबाजी की थी जबकि वहां स्पिनरों को मदद नहीं मिल रही थी। यहां मददगार पिच पर उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि बाकी मैचों में यह लय बनी रहेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement