Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DC vs GT Dream 11 Team: दिल्ली के सामने गुजरात की चुनौती, ड्रीम 11 टीम चुनने से पहले जानें फैंटेसी टिप्स

DC vs GT Dream 11 Team: दिल्ली के सामने गुजरात की चुनौती, ड्रीम 11 टीम चुनने से पहले जानें फैंटेसी टिप्स

IPL 2023 DC vs GT Dream 11 Team Fantasy Tips: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन का 7वां मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मैच की ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले यह खास बातें जरूर जान लें।

Written By: India TV Sports Desk
Updated on: April 07, 2023 9:25 IST
IPL 2023 DC vs GT Dream 11 Team- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IPL 2023 DC vs GT Dream 11 Team

IPL 2023, DC vs GT Dream 11 Team: आईपीएल 2023 का 7वां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में होगा। इस मैच में मौसम पर सभी की नजरें रहेंगी। साथ ही पहला मैच हारकर आई दिल्ली की टीम डिफेंडिंग चैंपियंस के खिलाफ किस रणनीति से उतरती है यह भी देखने वाली बात होगी। दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से हराया था। वहीं गुजरात टाइटंस ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर आई है।

दिल्ली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। यहां की बाउंड्री छोटी हैं तो टी20 के हिसाब से हाईस्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। इसके अलावा बारिश का माहौल है तो पिच में नमी होगी। इसके चलते शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। इस मैदान पर हुए पिछले तीन आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन रहा है तो दूसरी पारी में 153 रन है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम पिछले तीन मुकाबलों में से एक मैच जीती है तो चेजिंग टीम ने दो बार जीत हासिल की है। ऐसे में ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले इन पहलूओं पर जरूर ध्यान दें।

क्या हो सकते हैं टॉप 5 पिक?

दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ हार मिली थी लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया था। उनको अपनी टीम में जरूर रखें। साथ ही पिछले मैच में गुजरात के हीरो रहे शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्मद शमी को अपनी टीम में लेना बिल्कुल ना भूलें। इसके अलावा पहले मैच में खाता नहीं खोल पाए मिचेल मार्श पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। इस मैच में मार्श भी कमाल कर सकते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। यह पांच खिलाड़ी आज के मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में आपके टॉप-5 पिक हो सकते हैं।

क्या हो सकती है आपकी Dream 11 टीम?

  • विकेटकीपर: रिद्दिमान साहा
  • बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल
  • ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या
  • गेंदबाज: मोहम्मद शमी, राशिद खान, कुलदीप यादव, खलील अहमद/एनरिक नॉर्खिया।
  • कप्तान: शुभमन गिल
  • उपकप्तान: हार्दिक पंड्या

दोनों टीमों का स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रेली रोसौव, ऋषभ पंत (अनुपलब्ध)।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, राशिद खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल, आर साई किशोर, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान,अल्जारी जोसेफ, , जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, नूर अहमद। 

यह भी पढ़ें:-

DC vs GT Weather Forecast: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, आईपीएल के मुकाबले पर फिरेगा पानी?

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में लौटेगा यह घातक खिलाड़ी, सौरव गांगुली ने दी बड़ी जानकारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement