Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs LSG Playing 11: लखनऊ की बैलेंस टीम से कैसे निपटेंगे एमएस धोनी, ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग 11

CSK vs LSG Playing 11: लखनऊ की बैलेंस टीम से कैसे निपटेंगे एमएस धोनी, ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग 11

IPL 2023 CSK vs LSG Playing 11: चेन्नई सुपर किंग्स अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में होगा।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Apr 03, 2023 10:13 IST, Updated : Apr 03, 2023 10:13 IST
IPL 2023, CSK vs LSG Playing 11
Image Source : INDIA TV IPL 2023, CSK vs LSG Playing 11

IPL 2023, CSK vs LSG Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार झेलने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने जा रहा है। लखनऊ ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से मात दी थी। ऐसे में केएल राहुल की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं एमएस धोनी की सीएसके वापसी करने के इरादे से उतरेगी। खास बात यह है कि यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में होना है। यानी येलो आर्मी के समर्थकों का बड़ा हुजूम देखने को मिलेगा।

सीएसके का चेपॉक में करीब 80 प्रतिशत विनिंग पर्सेंटेज है। वहीं एलएसजी के खिलाफ पिछले सीजन सिर्फ एक बार ही टीम का आमना-सामना हुआ था। उस मैच में 211 रनों का विशाल लक्ष्य चेज करते हुए लखनऊ ने जीत दर्ज की थी। पर यह चेपॉक का मैदान है। यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है और धोनी के किले में जाकर उन्हें मात देना कभी भी आसान नहीं रहा है। एमएस इस पिच से भली-भांती वाकिफ हैं। वह इस मैदान पर हर मास्टर प्लान के बारे में जानते हैं ऐसे में लखनऊ को यहां सावधान रहना होगा।

क्या होंगी दोनों टीमों की रणनीतियां?

केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपने मध्यक्रम से और ज्यादा अच्छा करने की उम्मीद कर सकती है। पिछले मुकाबले में दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और कप्तान राहुल ने निराश किया था। इसके अलावा गेंदबाजी में पहले मैच के हीरो मार्क वुड पर नजरें होंगी तो चेपॉक में रवि बिश्नोई भी कमाल कर सकते हैं। उधर चेन्नई की टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। नंबर 11 पर खेलने वाले राजवर्धन हंगरगेकर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पर चलना जरूरी है। टीम को बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं ओपनर डेवोन कॉन्वे पर भी नजरें होंगी। तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर को विकेट निकालने होंगी। चेपॉक के टर्निंग ट्रैक पर धोनी लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी को इम्पैक्ट प्लेयर की तरह इस्तेमाल कर तगड़ी चाल चल सकते हैं।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11

चेन्नई: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर।

लखनऊ: केएल राहुल कप्तान, काइल मायर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी/कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

चेन्नई और लखनऊ का पूरा स्क्वॉड

CSK: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, सिसांडा मगाला, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महीश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल।

LSG: केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान (चोटिल), आवेश खान,  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023: RCB की जीत के बावजूद बढ़ी टेंशन, एक और स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण बाहर!

CSK vs LSG Dream 11 Team: चेन्नई और लखनऊ की भिड़ंत, ड्रीम 11 टीम चुनने से पहले जानें फैंटेसी टिप्स

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement