आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का आयोजन अहमदाबाद में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को हरा कर यहा पहुंची है, वहीं गुजरात टाइटंस दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एतिहासिक जीत हासिल करके यहां पहुंची है।
टाइटंस को फाइनल तक पहुंचाने में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा। शुभमन ने पिछले मैच में शानदार शतक के साथ अपनी टीम को मैच जिताया था। साथ ही इस साल उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। गिल के पास अब आईपीएल इतिहास के एक सीजन का सबसे सफल बल्लेबाज बनने का मौका है। इसके लिए उन्हें विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की जरूरत होगी।
विराट को पछाड़ना आसान नहीं
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों की बात होगी तो विराट कोहली का नाम उस लिस्ट में सबसे उपर आएगा। विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी नंबर 1 हैं। विराट कोहली ने साल 2016 के आईपीएल में 973 रन बनाए थे। जोकि आज तक के आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक सीजन में बनाने गए सबसे ज्यादा रन है। लेकिन इस साल उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है। गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल उनके इस रिकॉर्ड के करीब हैं।
शुभमन ने इस साल के आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 851 रन बना लिए हैं। अगर आज होने फाइनल मुकाबले में गिल 123 रन बना दे तो वह विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि उनके लिए ये कर पाना आसान नहीं होगा। पिछले मैच में भले ही गिल ने एक शतक लगाया था, लेकन आज उनके सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और फाइनल का प्रेसर होगा।
टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत
आईपीएल में शुभमन गिल का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत है। गिल को आईपीएल खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से मुकाबले खेलेगी। फैंस और कप्तान रोहित शर्मा भी चाह रहे होंगे कि गिल अपने इस फॉर्म को जारी रखे और टीम इंडिया को फाइनल में जीत दिलाए। यही कारण है कि रोहित शर्मा ने गिल के शतक के बाद कहा कि वह चाह रहे हैं कि गिल इस फॉर्म को जारी रखे।