आईपीएल 2023 का आज अंतिम दिन है। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं और आज एक शानदार मैच की उम्मीद है। एक ओर जहां सीएसके की निगाहें अपने 5वें आईपीएल खिताब पर होगी, वहीं जीटी अपने खिताब को बचाने के लिए उतरेगी। लेकिन आज का दिन सीएसके के लिए बहुत खास है। यहां तक की उनकी टीम आईपीएल का खिताब तक जीत सकती है, ये दिन उनके लिए इतना शुभ है।
क्यों शुभ है आज का दिन
चेन्नई सुपर किंग्स आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है और सीएसके के लिए आज का दिन बहुत खास है। दरअसल उनकी टीम ने आज के दिन साल 2011 में अपना आईपीएल खिताब जीता है। साल 2011 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 58 रनों से रौंद अपना लगातार दूसरा खिताब जीता था। उस खिताब जीत के बाद सीएसके आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई थी जिसने लगातार दो बार खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने साल 2019 और 2020 का खिताब जीत इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। साल 2011 के फाइनल में सीएसके की ओर से मुरली विजय ने 42 गेदों पर 95 रनों की पारी खेल उनकी टीम को खिताब जीतने में अहम योगदान निभाया था।
आईपीएल फाइनल में सीएसके और जीटी का रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम की बात होगी तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे ऊपर आएगा। हालांकि गुजरात टाइटंस का भी सफर अब तक काफी शानदार रहा है, लेकिन एक या दो सीजन के आधार पर किसी टीम के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल होगा। सीएसके ने आईपीएल के 14 सीजन में भाग ले चुकी है जिसमें से ये उनका 10वां फाइनल है। वहीं पिछले 9 फाइनल में उनकी टीम ने कुल 4 खिताब जीते हैं।
बात करे जीटी के बारे में तो उनकी टीम पिछले साल ही आईपीएल का हिस्सा बनी और उन्होंने अपने दोनों सीजन आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई। वह ऐसा करने वाली पहली टीम है जिसने अपने शुरुआती के दोनों सीजन फाइनल में एंट्री पाई हो। जीटी ने पिछले साल का आईपीएल जीता था। ऐसे में दोनों टीमों का फाइनल में प्रदर्शन शानदार रहा है। इस साल इन दोनों के बीच कुल दो मुकाबले खेले गए, जहां एक मैच जीटी और एक मैच सीएसके ने जीता है।