Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 में कोरोना की एंट्री, यह दिग्गज हुआ संक्रमित; जानें क्या हैं लीग के नियम

IPL 2023 में कोरोना की एंट्री, यह दिग्गज हुआ संक्रमित; जानें क्या हैं लीग के नियम

IPL 2023, Covid Guidelines: आईपीएल 16 करीब तीन साल की बंदिशों के बाद कोरोना के सभी कड़े नियमों से मुक्त होकर शुरू हुआ था। लेकिन एक दिग्गज के कोरोना संक्रमित होने से फिर लीग में इस वायरस की एंट्री हो गई है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Apr 05, 2023 6:52 IST, Updated : Apr 05, 2023 6:52 IST
IPL 2023 में कोरोना ने...
Image Source : TWITTER IPL 2023 में कोरोना ने दस्तक दे दी है

IPL 2023 Covid Guidelines: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। गौरतलब है कि तीन साल के कोरोना ब्रेक के बाद एक बार फिर से इस बार होम एंड अवे फॉर्मेट की शुरुआत हुई है। साल 2020 में पूरा टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में दुबई में हुआ था तो 2021 में बीच में ही सीजन रोकना पड़ा। 2022 का सत्र मुंबई के कुछ स्टेडियम में खेला गया था। अब इस बार टूर्नामेंट की पुराने रंग में वापसी हुई तो फिर से इस वायरस ने खलल डाल दिया है। सीजन में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। उससे पहले जानते हैं क्या हैं इस सीजन कोरोना से जुड़े सभी नियम।

पहले आपको बता दें कि कोरोना से किसी भी खिलाड़ी के संक्रमित होने की जानकारी नहीं सामने आई है। पर पूर्व दिग्गज और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके दी। उन्होंने अपने ट्वीट में हालांकि, यह साफ किया उनके लक्षण कुछ खास नहीं लेकिन एहतियातन वह कुछ दिनों तक कमेंट्री बॉक्स से दूर रहेंगे। इस ट्वीट के बाद भी रात को मैच खत्म होने तक लगातार आकाश ट्विटर पर और अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर एक्टिव थे।

IPL 2023 की कोविड गाइडलाइन्स

कोरोना काल में आयोजित हुए कुछ पिछले सीजन की तरह इस बार बायो बबल नहीं बनाया गया है, लेकिन संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति को सात दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ेगा। फिर दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह आइसोलेशन से बाहर आएगा। भारत में एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने संक्रमित होने की जानकारी देकर क्रिकेट फैंस को डरा दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कोविड ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया है। सी वायरस ने एक बार फिर चपेट में ले लिया है। हालांकि, लक्षण हल्के हैं और सबकुछ कंट्रोल में है। अगले कुछ दिनों तक कमेंट्री नहीं कर पाउंगा और मजबूती से पुन: वापसी की उम्मीद कर रहा हूं।

क्या हैं नियम?

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में कोरोना के लेकर बहुत सख्त नहीं पिछले सीजनों की तुलना में लेकिन कई नियम बनाए गए हैं। इसके अनुसार कोरोना की टेस्टिंग केवल उन लोगों की होगी, जिनमें लक्षण दिख रहे होंगे। इसके अलावा संक्रमित पाए जाने के बाद पांच दिन बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। एक बार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 24 घंटे बाद फिर टेस्ट कराना होगा। 24 घंटे में दो बार आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही आइसोलेशन से बाहर आया जा सकेगा। अगर कोई व्यक्ति 7 दिन बाद भी पॉजिटिव पाया जा रहा है तो उसे 12 घंटे के अंदर दो बार नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें:-

हार्दिक ने बीच IPL में खेला तगड़ा दांव, विलियमसन की जगह अचानक टीम में आया ये खतरनाक ऑलराउंडर

IPL 2023: CSK की जीत में हीरो रहा था यह खिलाड़ी, धोनी नहीं इस दिग्गज को बताया अपना गुरू

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement