Sunday, November 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL ने पूरे किए 15 साल, जानें कैसी होगी ऑल टाइम की प्लेइंग 11

IPL ने पूरे किए 15 साल, जानें कैसी होगी ऑल टाइम की प्लेइंग 11

IPL 2023: आईपीएल ने 18 अप्रैल को अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया। आइए आज इस लीग की ऑल टाइम प्लेइंग 11 पर एक नजर डालें।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: April 19, 2023 6:15 IST
IPL 2023- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग 11

IPL 2023: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। फिर चाहे वो पैसों की बात हो या खिलाड़ियों की इस लीग का कोई तोड़ नहीं। दुनिया भर के टॉप खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेते हैं। साल 2008 में शुरू हुई इस लीग ने पूरी दुनिया में अपना डंका कायम कर रखा है। इस साल आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इतने सालों में कई खिलाड़ियों ने इस लीग को चमकाने के लिए अपना जी जान लगा दिया। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर को इस लीग के दौरान की अलविदा कहा। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आज भी आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल ने भारत को कई स्टार खिलाड़ी दिए, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए कई उपलब्धियां हासिल कीं। आइए आज हम उन्हीं खिलाड़ियों की आईपीएल ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 बनाते हैं, जिन्होंने इस लीग के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।

ऑल टाइम बेस्ट टॉप ऑर्डर

आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग 11 में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ओपनर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। डेविड वॉर्नर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था। आईपीएल में 167 मैच खेल चुके वॉर्नर ने अब तक 42.29 की औसत और 139.61 की स्ट्राइक रेट से 6090 रन बनाए हैं। वॉर्नर के इस दौरान 4 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं। उनके ओपनिंग पार्टनर की बात करें तो, विराट कोहली अब तक आईपीएल के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। पहले सीजन से आरसीबी का हिस्सा रहे विराट ने आईपीएल में कुल 227 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.76 की औसत और 129.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 

इस प्लेइंग 11 तीसरे नंबर पर आईपीएल किंग के नाम से मशहूर सुरेश रैना कमान संभालेंगे। उनके नाम आईपीएल के रिकॉर्ड दर्ज हैं। रैना ने आईपीएल में 205 मैचों में 136.7 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। इसी क्रम में एबी डिविलियर्स का नाम न हो ऐसा हो नहीं सकता। आईपीएल में एबी की बल्लेबाजी का हर कोई दिवाना है। सुरेश रैना की तरह आईपीएल रिटायर हो चुके एबी डिविलियर्स इस टीम में चौथे नंबर पर नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल के 184 मैचों में 151.7 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं। ये रहा इस टीम का टॉप ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर में होंगे ये खिलाड़ी

टी20 में मिडिल ऑर्डर किसी भी टीम की जान होती है। ऐसे में हम भी इसमें ऐसे ही खिलाड़ियों को शामिल करेंगे जो आईपीएल में अब तक के बेस्ट मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी होंगे। आईपीएल ऑल टाइम प्लेइंग 11 पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा और आईपीएल के बेस्ट कप्तान एमएस धोनी कमान संभालेंगे। साथ ही वह इस टीम के लिए विकेटकीपर भी करेंगे। वहीं धोनी इस टीम के कप्तान की भी भूमिका निभाएंगे। सीएसके को चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके एमएस धोनी के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो उन्होंने 135.78  के स्ट्राइक रेट और 39.34 की औसत से 5036 रन बनाए हैं।

धोनी के बाद मिडिल ऑर्डर में छठे और सातवें नंबर पर दो ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। ऑल टाइम प्लेइंग 11 में किरॉन पोलार्ड और फिर रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा होंगे। ये दोनों खिलाड़ी इस टीम को मिडिल ऑर्डर में संतुलित करेंगे। आईपीएल से इस साल रिटायरमेंट लेने वाले किरॉन पोलार्ड अपनी बिग हिटिंग के लिए जाने जाते हैं उन्होंने आईपीएल 189 मैचों में 147.32 की स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं। वहीं गेंद से उन्होंने 69 विकेट भी झटके हैं। स्पिन ऑलाराउंडर रवींद्र जडेजा के आंकडों पर नजर डालें तो उन्होंने 214 मैचों में 2531 रन और 138 विकेट झटके हैं।

ये गेंदबाज हैं आईपीएल ऑल टाइम प्लेइंग 11 का हिस्सा

आईपीएल ऑलटाइम प्लेइंग 11 में दो स्पिन गेंदबाज और दो तेज गेंदबाज शामिल होंगे। स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो अमित मिश्रा और युजवेंद्र चहल बतौर स्पिन गेंदबाज इस टीम का हिस्सा होंगे। अमित मिश्रा ने आईपीएल में 156 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 169 विकेट झटके हैं। वहीं चहल की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के 135 मैचों मे 176 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रित बुमराह और लसिथ मलिंगा इस टीम में 10वें और 11वें नंबर पर नजर आएंगे। दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो, जसप्रित बुमराह ने 120 मैचों में 7.4 की इकोनॉमी से 145 विकेट लिए हैं। वहीं मलिंग ने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट लिए हैं। इन्हीं 11 खिलाड़ियों को मिलाकर आईपीएल ऑल टाइम प्लेइंग 11 बनाई जा सकती है।

IPL ऑलटाइम प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), किरॉन पोलार्ड, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement