IPL 2023: आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स की टीम है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन पंजाब की टीम ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। पहले 10 ओवर में पंजाब की टीम ने 90 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा दिए। लेकिन 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर एक ऐसा हादसा हुआ जिससे पंजाब की टीम को एक बड़ा झटका लगा।
पंजाब का ये बल्लेबाज मैदान से लौटा
दरअसल इस मैच का 11वां ओवर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए। तभी पहली ही गेंद पर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने एक करारा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले को लगकर सीधा दूसरे छोर पर खड़े पंजाब के ही बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को जा लगी। राजपक्षे को ये गेंद उनके हाथ पर लगी। शॉट इतनी तेज था कि राजपक्षे को मैच के बीच में ही मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। लेकिन इस खिलाड़ी को ज्यादा दर्द में होने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा। पंजाब की टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि इस बल्लेबाज ने पिछले ही मैच में केकेआर के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी।
दोनों ही टीमों ने जीता है पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर हो रहा है। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। संजू सैसमन की अगुवाई वाली राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से शिकस्त दी। वहीं, शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रनों से पटखनी दी। ऐसे में दोनों ही टीमें आईपीएल में अपना पहला मुकाबला जीतना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा है भारी
आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 24 मुकाबले हुए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने 14 मुकाबले जीते हैं। वहीं, 10 मैचों में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है।