IPL Auction: इंडियन प्रीमीयर लीग ने कई खिलाड़ियों को रातों रात स्टार बनाया। खिलाड़ियों की मेहनत को रंग लाने में आईपीएल का अहम योगदान रहता है। IPL 2023 के लिए कोच्चि में हुए ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई। एक ओर जहां इस ऐतिहासिक नीलामी ने आईपीएल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं इस ऑक्शन में लगी छोटी बोलियों ने कई सपनों को भी साकार कर दिया। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 लाख की बोली में एक खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर लिया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शेख रशीद हैं। रशीद को आईपीएल 2023 के लिए धोनी की टीम में शामिल किया गया है।
साल 2004 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्मे रशीद के लिए यह एक ऐसा पल था जिसे वह अपने पूरे जीवन भूल नहीं पाएंगे। आंध्र प्रदेश के इस बल्लेबाज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में मदद की थी। उन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक लगाया था। रशीद के लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं रहा। वह और उनके पिता की कड़ी मेहनत रंग लाई और आज वह धोनी की टीम में खेलने के लिए तैयार हैं।
रंग लाई बाप-बेटे की मेहनत
जहां रशीद की बात होगी वहां उनके पिता का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। आज रशीद जो कुछ भी हैं उसमें उनके पिता का सबसे बड़ा हाथ रहा है। शेख रशीद एक शानदार खिलाड़ी हैं इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में तराशने में उनके पिता का सबसे बड़ा हाथ रहा। रशीद के पिता रोज उन्हें 50 किमी दूर ट्रेनिंग करवाने के लिए ले जाया करते थे। इस कारण उन्हें अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। इतना सब हो जाने के बावजूद उनके पिता ने हार नहीं मानी और अपने बेटे की ट्रेनिंग को जारी रखा। रशीद ने भी अपने पिता की इस मेहनत को जाया नहीं होने दिया और आज इन दोनों की मेहनत रंग लाई।
वर्ल्ड कप में कर चुके हैं कमाल
शेख रशीद और उनके परिवार ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना किया है। उनके पित तंगी की हालत में भी घर चलाया करते थे। पैसों की कमी के कारण वह अपने बेटे को लेदर की गेंद तक नहीं दिला पा रहे थे। रशीन ने सिंथेटिक की गेंद से प्रैक्टिस किया और खुद को निखारते चले गए। अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान वह कोविड की चपेट में आ गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी टीम के लिए अंतिम के कुछ मैचों में वापसी की। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान 50 से ज्यादा की औसत से 201 रन बनाए थे। वहीं फाइनल में उनकी पारी ने भारत को वर्ल्ड कप जितवाया था। रशीद अपने टैलेंट के दम पर धोनी को इंप्रेस कर सकते हैं।