Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम तैयार, जानिए पूरा स्क्वाड

IPL 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम तैयार, जानिए पूरा स्क्वाड

Gujarat Titans complete players list : आईपीएल चैंपियन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम अगले साल होने वाले आईपीएल के भी तैयार है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: December 23, 2022 20:46 IST
GT Full Squad - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@GUJARAT_TITANS GT Full Squad

IPL 2023 GT Players list : आईपीएल 2022 की विजेता टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस एक बार फिर से अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए तैयार है। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल पूरा होने से पहले ही अपना स्क्वॉड के 25 खिलाड़ी पूरे कर लिए। टीम ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फाइनल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हराया था। टीम पहली ही बार आईपीएल में आई थी और शुरुआत से ही टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने पहले तो सबको चौंका दिया, लेकिन धीरे धीरे पता चला कि टीम वास्तव में काफी मजबूत है और आईपीएल जीतने की दावेदार भी है और टीम ने इसे सच भी साबित करके दिखाया। 

गुजरात टाइटंस ने पहली ही बार में किया था आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया था, तब तरह तरह के सवाल उठ रहे थे। हार्दिक पांड्या उस वक्त इंजरी से जूझ रहे थे और मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद इस मौके तो गुजरात टाइटंस ने भुनाया। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली जीटी ने लीग चरण खत्म होने के बाद टेबल टॉप किया था। टीम ने पहलीे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराया और सीधे फाइनल में एंट्री कर ली। इसके बाद भी राजस्थान की टीम दूसरा मैच जीतकर फाइनल में पहुंची, लेकिन जीटी ने उसका फाइनल में जीत दर्ज करने का सपना अधूरा ही रहने दिय। अब टीम एक बार फिर से तैयार है और हार्दिक पांड्या की कोशिश होगी कि एक बार फिर से पिछली बार जैसा प्रदर्शन दोहराया जाए और लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया जाए। टीम पहले से ही काफी मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन अब और भी मजबूत हो गई है, क्योंकि टीम ने कुछ और मजबूत खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का काम किया है। टीम के पास अभी भी चार करोड़ रुपये से ज्यादा अभी भी बचे हुए हैं। ये जो बची हुई रकम है, वो अगले साल के ऑक्शन में काम आएगी। 

आईपीएल 2023 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: केन विलियमसन 2 करोड़, ओडियन स्मिथ 50 लाख, केएस भरत 1.20 लाख, शिवम मावी 6 करोड़, उरविल पटेल 20 लाख, जोशुआ लिटिल 4.4 करोड़, मोहित शर्मा 50 लाख।

गुजरात टाइटन्स के रिटेन खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement