Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR vs SRH: अंतिम ओवर में 9 रन नहीं बना सके अब्दुल समद, SRH ने दिए हैं करोड़ों रुपये

KKR vs SRH: अंतिम ओवर में 9 रन नहीं बना सके अब्दुल समद, SRH ने दिए हैं करोड़ों रुपये

KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद मैच को फिनिश न कर सके। उन्हें 6 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाने थे। SRH की टीम उन्हें करोड़ों रुपये देती है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: May 05, 2023 9:05 IST
Abdul Samad, KKR vs SRH- India TV Hindi
Image Source : AP अब्दुल समद

आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया। हैदराबाद की हार के पीछे अब्दुल समद सबसे बड़े विलेन रहे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को जीते हुए मैच को हरा दिया। दरअसल अब्दुल समद टीम के लिए अंतिम ओवर में 9 रन नहीं बना सके। इस हार के बाद फैंस अब्दुल समद को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। समद इस टीम में फिनिशर का रोल अदा करते हैं। लेकिन अंतिम ओवर में स्पिन गेंदबाज के सामने उनका बल्ला नहीं चल सका।

करोड़ो रुपये दे रही है SRH की टीम

अब्दुल समद साल 2020 में सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम ने अपने स्क्वॉ़ड में शामिल किया था। समद तब से लेकर अभी तक सनराइजर्स की टीम का हिस्सा हैं। साल 2022 के लिए हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी सनराइजर्स हैदाराबाद ने समद को रिटेन किया था। उन्हें इस साल भी 4 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन समद के बल्ले से अभी तक एक भी बार ऐसी पारी देखने को नहीं मिली है जिसे देख कर ये कहा जा सके कि SRH ने उनके ऊपर 4 करोड़ रुपये लगाकर सही फैसला लिया है।

फैंस कर रहे हैं ट्रोल

मैच के अंतिम 5 ओवर का रोमांच

मैच के अंतिम 5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 38 रनों की जरूरत थी। उनके हाथों में पांच विकेट भी बचे हुए थे। टीम के कप्तान एडन मारक्रम और अब्दुल समद क्रीज पर थे। हर किसी लग रहा था कि उनकी टीम बड़ी आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी। लेकिन केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने अपने एक चाल से मैच को पलट के रख दिया।

नितीश राणा ने अंतिम के पांच ओवर में से तीन ओवर वरुण चक्रवर्ती से करवा दिए। वरुण चक्रवर्ती ने अपने अंतिन तीन ओवर में सिर्फ 12 दिए और एक विकेट भी लिया। अंतिम ओवर में अब्दुल समद क्रीज पर थे और SRH को 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट कर दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement