IPL 2023 RCB update : आईपीएल 2023 की तैयारियां टीमों ने शुरू कर दी हैं। आईपीएल का 16वां सीजन तो अगले साल के मार्च के आखिर या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले बहुत सारा काम बाकी है। 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपने अपने उन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है, जिन्हें वे रिलीज कर रही हैं, ताकि होने वाले मिनी ऑक्शन में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके। इस बीच आरसीबी के लिए अच्छी खबर आ रही है। पता चला है कि टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भारत पहुंच गए हैं और लगातार टीम मैनेजमेंट के सम्पर्क हैं। अभी कुछ ही समय पहले एबी डिविलियर्स ने कहा था कि वे फिर से आरसीबी के साथ जुड़ेंगे, लेकिन उनकी भूमिका क्या होगी, ये साफ नहीं है। अब एबी डिविलियर्स भारत आ गए हैं। बताया जा रहा है कि वे टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत करके ये तय करेंगे कि कौन से खिलाड़ियों को टीम के साथ रिटेन किया जाए और किन्हें छोड़ दिया जाए। इसमें टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन भी बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिलाड़ियों पर टीमों की कड़ी नजर
भारत में खेले जाने वाले डोमेस्टिक सैयद मुश्ताक अली का ये सीजन समाप्त होने के लिए है। पांच नवंबर को हिमाचल प्रदेश और मुंबई के बीच फाइनल मुकाबला होगा। ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट पर होता है, इसलिए सभी टीमों की नजर इस पर होती है, ताकि वे तय कर सकें कि आने वाले आईपीएल के लिए उन्हें किन खिलाड़ियों पर निशाना साधना है। अब तक खेले गए मैचों के आधार पर टीम ने अपनी अपनी लिस्ट करीब करीब तैयार कर ली है और उसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, जिसके लिए एबी डिविलियर्स भारत पहुंच चुके हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वे किस हैसियत से टीम के साथ रहेंगे। दरअसल टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और वे टी20 विश्व कप में खेल रहे हैं। साथ ही टीम के नए कप्तान फॉफ डुप्लेसी भी अपने काम में व्यस्त हैं, इसलिए नई टीम बनाने की जिम्मेदारी एबी डिविलियर्स और माइक हेसन के ही कंधों पर है।
आरसीबी की टीम एक भी बार नहीं जीत पाई है आईपीएल का खिताब
आरसीबी उन टीमों में शुमार की जाती है, जिसने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। पिछले करीब दस साल से विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे, लेकिन आईपीएल 2021 से पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वे अब आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे। इसके बाद आईपीएल 2022 से पहले टीम ने फॉफ डुप्लेसी को मोटी रकम में पहले मेगा ऑक्शन में अपने साथ किया और उसके बाद उन्हें नया कप्तान भी बना दिया। लेकिन टीम उनकी भी कप्तानी में ट्राफी नहीं जीत पाई। हालांकि टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यानी टीम का खिताब जीतने का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है। लेकिन अब एबी डिविलियर्स के नए रूप और नई भूमिका में टीम के साथ जुड़ने से आरसीबी को फायदा मिल सकता है। वे किस रोल में होंगे, इसका भी खुलासा जल्द होने की संभावना है।