Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 : एमएस धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान, सुरेश रैना ने बताया नाम

IPL 2022 : एमएस धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान, सुरेश रैना ने बताया नाम

इस आईपीएल से पहले ही इस तरह के सवाल किए जाने लगे हैं कि एमएस धोनी के बाद सीएसके का नया कप्तान कौन होगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 22, 2022 22:55 IST
Suresh Raina- India TV Hindi
Image Source : PTI Suresh Raina

Highlights

  • सुरेश रैना को आईपीएल 2022 के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा
  • सुरेश रैना कई साल से आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं
  • एमएस धोनी के बाद कौन बनेगा सीएसके का कप्तान, ये ​बड़ा सवाल

आईपीएल का रोमांच एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। सभी टीमें इसके लिए तैयार हैं। एमएस धोनी भी अपनी तैयारी में हैं। वे हर ​बार की तरह चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस आईपीएल से पहले ही इस तरह के सवाल किए जाने लगे हैं कि एमएस धोनी के बाद सीएसके का नया कप्तान कौन होगा। हालांकि जब तक धोनी हैं वे ही कप्तान रहेंगे, लेकिन वे कब तक खेलेंगे, इसका जवाब तो केवल एसएस धोनी के ही पास है। इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई साल खेलने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना ने इसका जवाब दिया है कि एमएस धोनी के बाद सीएसके का नया कप्तान कौन हो सकता है। 

सुरेश रैना ने लिया इन खिलाड़ियों का नाम 

सुरेश रैना ने कहा कि रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो में से कोई चेन्नई सुपर किंग्स में चार बार के आईपीएल विजेता कप्तान एमएस धोनी का उत्तराधिकारी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी विशेष रूप से रविंद्र जडेजा में टीम का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सुरेश रैना ने कहा कि रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। वे खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और एमएस धोनी के उत्तराधिकारी हो सकते हैं।आईपीएल में कमेंट्री के लिए अपने डेब्यू के बारे में पूछे जाने पर सुरेश रैना ने कहा कि कमेंट्री करना वास्तव में कठिन काम है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे कुछ दोस्त इरफान पठान, हरभजन सिंह और पीयूष चावला पहले से ही कमेंट्री कर रहे हैं और फिर इस सीजन में हमारे पास रवि शास्त्री भी होंगे। इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे लिए आसान होने वाला है। मैं अपने दोस्तों से टिप्स ले सकता हूं

रवि शास्त्री भी कर रहे हैंं कमेंट्री में वापसी
रवि शास्त्री और सुरेश रैना 26 मार्च से आईपीएल 2022 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। सुरेश रैना 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सीएसके के साथ चार बार आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती है। वह टी20 में 6000 और साथ ही 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे और आईपीएल में 5,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर थे। उनके नाम चैंपियंस लीग टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।

(input ians)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement