Highlights
- आईपीएल 2022 शुरू होने में अब बचे हैं कुछ ही दिन शेष
- इस बार 26 मार्च को खेला जाएगा आईपीएल का पहल मैच
- दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहला मैच 27 र्माच को खेलने उतरेगी
आईपीएल 2022 शुरू होने में अब चंद ही दिन शेष रह गए हैं। सभी टीमें इसकी तैयारी में लगी हुई हैं। भारत के खिलाड़ी तो अपनी अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वहीं विदेशी खिलाड़ी भी एक एक कर टीम से जुड़ते जा रहे हैं। इस बीच रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। पता चला है कि टीम के धाकड़ गेंदबाज और मच विनर खिलाड़ी एनरिच नोर्खियां भारत पहुंच गए हैं, वे अपनी पत्नी के साथ यहां आए हैं।
पत्नी के साथ मुंबई पहुंचे एनरिच नोर्खिया
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें एनरिच नोर्खियां का भी नाम शामिल है। टीम ने उन्हें मोटी रकम में अपने साथ ही जोड़े रखा था, लेकिन इस बीच खबरें इस तरह की आनी शुरू हुई कि एनरिच नोर्खिया आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। दरअसल एनरिच नोर्खिया कुछ समय से कूल्हे के दिक्कत से गुजर रहे हैं, इसलिए वे अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए भी खेल नहीं पा रहे थे, इसलिए आशंका जताई जा रही थी कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए वे कब से खेलेंगे। हालांकि अभी ये तो तय नहीं है कि नोर्खिया तुरंत यानी पहले ही मैच में उतरेंगे या नहीं, लेकिन दिल्ली के लिए उनका यहां पहुंचना ही राहत की बात हो सकती है। एनरिच नोर्खियां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो डाली है और उसमें बताया है कि वे पत्नी के साथ मुंबई पहुंच गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 27 मार्च को होगा
दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को खेलने के लिए उतरेगी। इस बार भी टीम की कमान रिषभ पंत के ही हाथों में रहने वाली है। टीम ने पिछले दो साल में अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2020 के आईपीएल में तो टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी, वहीं इसके बाद आईपीएल 2021 में टीम ने प्लेआफ तक का सफर तय किया था, लेकिन इसके आगे नहीं बढ़ पाई। दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों में शुमार है, जो अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं, ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि इस बार इस सूखे को खत्म किया जाए।