Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022: सुनील गावस्कर ने बताया, धोनी की गैरमौजूदगी में कौन बन सकता है सीएसके का कप्तान

IPL 2022: सुनील गावस्कर ने बताया, धोनी की गैरमौजूदगी में कौन बन सकता है सीएसके का कप्तान

धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे हैं और यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : March 24, 2022 14:33 IST
IPL 2022, Sunil Gavaskar, Ravindra jadeja, captain of CSK,Dhoni, IPL, cricket, sports
Image Source : TWITTER/@CHENNAIIPL MS Dhoni 

Highlights

  • धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे हैं
  • एक या दो मैच में अगर धोनी को आराम दिया जाता है तो रविंद्र जडेजा सीएसके की कप्तानी संभाल सकते हैं

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि यदि महेंद्र सिंह धोनी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक या दो मैच में नहीं खेलने का फैसला करते हैं तो रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी संभाल सकते हैं। धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे हैं और यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 

गावस्कर ने कहा, ‘‘रविंद्र जडेजा पिछले कुछ वर्षों में एक खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से परिपक्व हुआ है, जिस तरह से अपने खेल के संदर्भ में उन्होंने तालमेल स्थापित किया है और जिस तरह से वह मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, वह लाजवाब है।’’ 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के फैसले पर यह क्या बोल गिए रवि शास्त्री

गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अगर किसी मैच में एमएस धोनी विश्राम लेने का फैसला करते हैं और कप्तानी जडेजा को सौंपी जाती है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’’ 

मौजूदा चैंपियन सीएसके शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में पिछली बार के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि सीएसके के खिताब बचाने के अभियान में रुतुराज गायकवाड़ की भूमिका अहम होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement