Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 : श्रेयस अय्यर को KKR में जाते ही मिली कप्तानी, अब डेविड हसी ने कही ये बात

IPL 2022 : श्रेयस अय्यर को KKR में जाते ही मिली कप्तानी, अब डेविड हसी ने कही ये बात

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भले श्रेयस अय्यर नए खिलाड़ी हों, लेकिन वे इससे पहले आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 23, 2022 17:28 IST
Shreyas Iyer
Image Source : KKR INSTAGRAM Shreyas Iyer

Highlights

  • केकेआर की टीम पहले ही मैच में खेलने के लिए उतरेगी इस बार
  • श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान
  • केकेआर से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं श्रेयस

आईपीएल 2022 अब ​बिल्कुल करीब है। 26 मार्च को सीएसके और केकेआर की टीम आपस में भिड़ने के लिए मैदान में होंगी। इस बार केकेआर ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भले श्रेयस अय्यर नए खिलाड़ी हों, लेकिन वे इससे पहले आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं। वे दिल्ली कैपिटलस की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2020 में जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी, तब वे ही टीम के कप्तान थे, हालांकि तब मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उसका पहली बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। अब श्रेयस अय्यर को लेकर केकेआर के मेंटार डेविड हसी ने बड़ी बात कही है।

दो बार खिताब जीत चुकी है केकेआर की टीम 

आईपीएल की दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की टीम एक बार फिर तैयार है। टीम के मेंटर डेविड हसी का मानना है कि टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपने कप्तानी कौशल को साबित किया है। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर को केकेआर ने पिछले महीने मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। केकेआर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर प्राथमिकता दी है। डेविड हसी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि श्रेयस अय्यर जन्मजात नेतृत्वकर्ता हैं। वह काफी सम्मानित खिलाड़ी हैं। मैं पैट कमिंस को अच्छी तरह से जानता हूं। वह अच्छे उप कप्तान साबित होंगे और वह आगे बढ़कर भी नेतृत्व करेंगे।

डेविड हसी ने कही ये बात
डेविड हसी ने ये भी कहा कि लेकिन श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से अतीत में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। वह क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखता है और जानता है परिस्थितियों के अनुसार खेल कैसे खेलना है। मुझे लगता है कि उसे कप्तान नियुक्त करना ब्रेंडन मैकुलम और केकेआर प्रबंधन का अच्छा फैसला है।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement