Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली की फिटनेस का फैन है ये श्रीलंकाई क्रिकेटर, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने रन मशीन को कहा- क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विराट कोहली की फिटनेस का फैन है ये श्रीलंकाई क्रिकेटर, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने रन मशीन को कहा- क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो

श्रीलंका व आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज भनुका राजपक्षे ने विराट कोहली को 'क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो' कहा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : March 30, 2022 20:55 IST
भनुका राजपक्षे
Image Source : ट्विटर (PUNJAB KINGS) भनुका राजपक्षे

Highlights

  • भनुका राजपक्षे ने विराट कोहली की फिटनेस पर दिया बयान
  • विराट कोहली से फिटनेस टिप्स लेना चाहते हैं भनुका
  • विराट कोहली को भनुका ने कहा- क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो

श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिटनेस के फैन हैं। भनुका मानते हैं कि एक खिलाड़ी के लिए कौशल सबसे अहम होता है लेकिन साथ ही फिटनेस मानक हासिल किए बिना आधुनिक युग क्रिकेट में बने रहना संभव नहीं है। फिटनेस मुद्दों के कारण ही राष्ट्रीय टीम से बाहर किए गए राजपक्षे अब भारत के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली से इस संबंध में बातचीत करना चाहते हैं जिन्हें वह ‘क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ भी मानते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा होने से श्रीलंका के इस 30 साल के खिलाड़ी को पूर्व भारतीय कप्तान से मिलने का मौका मिल सकता है और वह उम्मीद करते हैं कि इससे उन्हें फायदा मिलेगा। राजपक्षे ने जनवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा कर दी और फिर अधिकारियों के जोर देने पर एक हफ्ते बाद इसे वापस ले लिया। हालांकि वह इसी फिटनेस मुद्दे के कारण पिछले महीने भारत आने का मौका भी चूक गए। राजपक्षे को भरोसा है कि पंजाब किंग्स के साथ दो महीने बिताने से उनके खेल को बहुत फायदा मिलेगा और वह अपनी फिटनेस को अगले स्तर तक ले जाएंगे।

राजपक्षे ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है और आपको अपनी टीम के प्रत्येक साथी से खेल के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है इसलिये मैं शिखर धवन से कुछ चीजें सीख रहा हूं। मयंक अग्रवाल के साथ मेरा अच्छा तालमेल है क्योंकि हम साथ में ही अंडर-19 खेले थे।’’

ICC Rankings : नई रैंकिंग में भारी फेरबदल, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

उन्होंने कहा, ‘‘टीम के बाहर विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं फिटनेस के बारे में बात करना चाहता हूं और कुछ सलाह लेना चाहता हूं। जब फिटनेस की बात आती है तो वह बहुत ही अलग स्तर पर हैं।’’ राजपक्षे ने कहा, ‘‘मेरे लिए, वह निश्चित रूप से क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। जब फिटनेस और कौशल की बात आती है तो उनका कोई मुकाबला नहीं। वह इतना शानदार खेलते हैं और आप उनसे बात करके ही काफी कुछ सीख सकते हो।’’

(With Bhasa Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement