जैसी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए खूब जोरआजमाईश हुई। कई टीमों ने उनके लिए बोली लगाई और आखिरी में पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा 9.25 की बोली लगाई और अब वे इस टीम का हिस्सा हो गए हैं। इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे। लेकिन अब उन्हें नई टीम मिल गई है।
कगिसो रबाडा इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और पूरी संभावना जताई जा रही थी कि वे रिटेन किए जाएंगे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खिलाड़ी को चार ही रिटेन किए, लेकिन इसमें कगिसो रबाडा का नाम शामिल नहीं था। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा टीम में रबाडा के ही हमवतन एनरिच नोर्खिया को अपने पाले में शामिल किया और रबाडा को जाने दिया। हालांकि ये बात किसी को भी समझ में नहीं आई और न ही पची, लेकिन हुआ तो ऐसा ही था। लेकिन इस बार कगिसो रबाडा दो करोड़ के बेस प्राइज के साथ मैदान में उतरे और टीमों को खूब पैसा खर्च करने के लिए परेशान किया।
कगिसो रबाडा के अब तक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 50 आईपीएल मैच खेले हैं और इसमें अब तक 76 विकेट अपने नाम किए हैं। चार बार चार विकेट रबाडा ले चुके हैं, हालांकि पांच विकेट वे अभी तक अपने नाम एक मैच में नहीं कर पाए हैं। कगिसो रबाडा का औसत 20.52 का है, वहीं उनकी इकॉनमी 8.21 की है। यानी वे शानदार तरीके से विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले दो आईपीएल में जो अच्छा प्रदर्शन किया है, उसमें कगिसो रबाडा का भी बड़ा योगदान है, देखना होगा अपनी नई आईपीएल टीम के लिए रबाडा कैसा प्रदर्शन करते हैं।