![Ishan Kishan Will Play For Mumbai Indians in IPL 2022](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में ईशान किशन ने कमाल कर दिया। ईशान किशन आईपीएल 2022 में फिर से मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था, लेकिन कई टीमों ने उन्हें अपने साथ करने की कोशिश की, लेकिन सबसे ज्यादा कीमत 15.25 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस की टीम अदा करने के लिए तैयार हो गई और अब वे उसी टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इससे पहले भी ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम ने अपने जो चार खिलाड़ी रिटेन करने के लिए चुने, उसमें ईशान किशन का नाम शामिल नहीं था।
ईशान किशन दो करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शमिल थे, लेकिन ये तो पहले ये ही पक्का था कि वे इससे कहीं ज्यादा कीमत पर बिकेंगे। ईशान किशन की खास बात ये है कि वे विकेट कीपर बल्लेबाज हैं और इससे टीमों को एक ही खिलाड़ी से दो काम करवाने में मदद मिलती है। ईशान किशन ओपनिंग भी करते हैं और जरूरत पड़ने पर मिडिल आर्डर में भी खेल सकते हैं। इससे पहले उम्मीद थी कि वे आईपीएल की दो नई टीमों के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन उनका नाम नहीं था, इसके बाद पक्का हो गया था कि वे मेगा ऑक्शन में जाएंगे।
ईशान किशन के अब तक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 61 आईपीएल मैच खेल हैं, इसकी 56 पारियों में वे अब तक 1452 रन बना चुके हैं। वे 28.47 के औसत से रन बनाते हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 136.33 का है। वे अब नौ अर्धशतक लगा चुके हैं, हालांकि शतक उनके नाम पर नहीं है। इस बार भी ईशान किशन का जलवा हमें आईपीएल में देखने के लिए मिलेगा।