Highlights
- बीसीसीआई ने जारी की मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- जिन खिलाड़ियों का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा गया है, उनकी संख्या 48 है
- आईपीएल 2022 का मेगा मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा
IPL 2022 Auction full list shortlisted players Rs 2 crore base price : बीसीसीआई ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारियों को और भी रफ्तार दे दी। बीसीसीआई ने उस सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जो इस बार के मेगा ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं। इस बार भी खिलाड़ियों के लिए अलग अलग स्लॉट बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा बेस प्राइज इस बार भी दो करोड़ रुपये की रखा गया है। यानी यहीं से इन खिलाड़ियों की बोली शुरू होगी। जिन खिलाड़ियों का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा गया है, उनकी संख्या 48 है और ये भारत व विदेश के बड़े और दिग्गज खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 48 का बेस प्राइज 2 करोड़
इस बार के मेगा ऑक्शन में कई टीमों को न केवल अपने खिलाड़ियों की तलाश है, बल्कि उन्हें कप्तान भी चाहिए। जो भी कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं, उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये ही है। आईपीएल 2022 की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इस बार के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस बार 10 टीमें नीलामी में प्रवेश करेंगी।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : 10 टीमें और इतने देशों के आएंगे खिलाड़ी, जानिए
इन खिलाड़ियों का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये : आर अश्विन, देवदत्त पडिक्कल, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, फाफ डू प्लेसिस, कगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी, डेविड वार्नर, शिमरोन हेटमायर, डेविड मिलर, सुरेश रैना, जेसन रॉय, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, मिचेल मार्श, क्रूणाल पंड्या, हर्षल पटेल, ईशान किशन, सैम बिलिंग्स, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, मैथ्यू वेड, दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, मार्क वुड, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, आदिल रशीद, इमरान ताहिर, एडम जम्पा, मुजीब जदरान, क्रिस जॉर्डन, नाथन कूल्टर-नाइल, एविन लुईस, जोफ्रा आर्चर, जेम्स विंस, मर्चेंट डी लैंग, साकिब महमूद, एश्टन एगर, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन.