Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022: संगाकारा ने माना, चहल और अश्विन के आने से मजबूत हुई है राजस्थान रॉयल्स टीम

IPL 2022: संगाकारा ने माना, चहल और अश्विन के आने से मजबूत हुई है राजस्थान रॉयल्स टीम

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना ​​है कि IPL के तीन निराशाजनक सत्रों के बाद बदलाव की पटकथा लिखने के लिए उनके पास एक "बहुत सक्षम" टीम है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 17, 2022 14:57 IST
कुमार संगाकारा - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM कुमार संगाकारा 

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना ​​है कि IPL के तीन निराशाजनक सत्रों के बाद बदलाव की पटकथा लिखने के लिए उनके पास एक "बहुत सक्षम" टीम है। राजस्थान IPL के पिछले तीन सीजन में सातवें, आठवें और सातवें स्थान पर रहा। IPL का आगामी संस्करण 26 मार्च से शुरू हो रहा है।

श्रीलंकाई दिग्गज ने एक टीम बयान में कहा, "हम जानते हैं कि हमें अपनी टीम के संबंध में ऑफ-सीज़न में काफी काम करना था। मुझे लगता है कि हम उन प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने में कामयाब रहे, जिन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता थी और जब खिलाड़ियों के चयन की बात आती है तो एक उचित प्रक्रिया होती है। नीलामी में, हम उन मार्करों को हिट करने में कामयाब रहे जिन्हें हमने अपने लिए निर्धारित किया था।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस रोमांचक और मजबूत टीम को एक साथ रखने के लिए फ्रेंचाइजी ने अद्भुत काम किया है।" संगकारा ने स्क्वॉड को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि युजवेंद्र चहल और आर अश्विन की मौजूदगी से काफी फर्क पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा, "चहल और अश्विन के तौर पर हमारे पास IPL में लेग स्पिनर और ऑफ स्पिनर के रुप में दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। हमारे पास बोल्ट, प्रसिद्ध, सैनी, कूल्टर-नाइल, मैककॉय हैं, जो एक शानदार तेज गेंदबाजी यूनिट हैं। हमने हर विभाग में गहराई है, जिसमें नीशम, मिशेल और वैन डेर डूसन जैसे रोमांचक क्रिकेटर हैं। हमें भारत से भी कुछ बहुत ही रोमांचक और युवा क्रिकेटर मिले हैं। मुख्य बात यह है कि हमारे पास एक बहुत ही काबिल टीम है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement