Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 : इन नए नियमों के बारे में जान लीजिए, हो गया है बदलाव

IPL 2022 : इन नए नियमों के बारे में जान लीजिए, हो गया है बदलाव

आईपीएल के 15वें सीजन में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, इसलिए इस बार मैच भी ज्यादा होंगे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 15, 2022 15:57 IST
IPL 2022 DRS Rules- India TV Hindi
Image Source : PTI IPL 2022 DRS Rules

Highlights

  • बीसीसीआई ने नए नियमों के बारे में सभी टीमों को दी है जानकारी
  • आईपीएल के इस सीजन में भी कुछ बदलाव देखने के लिए मिलेगा
  • न​ए नियमों से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मिल सकता है फायदा

आईपीएल 2022 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही सीरीज खत्म हो गई है और अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे। इस बार आईपीएल मार्च से ही शुरू हो रहा है और पहला मैच 26 मार्च को खेला जाना है। आईपीएल के 15वें सीजन में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, इसलिए इस बार मैच भी ज्यादा होंगे। साथ ही इस बार के आईपीएल में बीसीसीआई ने कुछ नए नियम भी लागू ​किए हैं। इसलिए अगर आप पुराने नियमों को समझकर ही आईपीएल के मैच देखेंगे तो भ्रम में पड़ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सभी नियमों को जान लें। जानकारी मिली है कि बीसीसीआई ने सभी आईपीएल की दस टीमों को नए नियमों के बारे में सूचना दे दी है।

हर टीम को एक पारी में मिलेंगे दो डीआरएस

आईपीएल में इस बार जो बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलेगा, वो होगा डीआरएस। यानी डि​सीजन रिव्यू सिस्टम। अभी तक सभी टीमों एक पारी में एक ही डीआरएस मिलता था। टीमें अपने 20 ओवर में इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन अब सभी टीमों को एक पारी में दो डीआरएस मिलेंगे। यानी मैच में चार हो जाएंगे। एक पारी में दो और दूसरी पारी में दो। ऐसे में टीमों के लिए आसानी हो जाएगी। इस बदलाव से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा होगा। अगर बल्लेबाज या गेंदबाज को लगता है कि अंपायर का जो फैसला है, वो गलत है, तो वो तीसरे अंपायर की मदद ले सकता है। तीसरे अंपायर का फैसला आखिरी होगा। 

गेंद पर गेंदबाज नहीं लगा पाएंगे लार
इतना ही नहीं, गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए अभी तक जो लार का इस्तेमाल करते थे, वो अब नहीं कर पाएंगे। आईसीसी ने ये निमय उस वक्त लागू किया था, जब कोरोना चल रहा था, लेकिन अब से स्थाई कर दिया गया है। यानी गेंदबाज गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए लार नहीं लगा पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये नए नियम अक्टूबर से लागू होंगे, लेकिन आईपीएल में इसी सीजन से ये लागू हो जाएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement