Highlights
- आईपीएल 2022 में केकेआर के कप्तान बने हैं श्रेयस अय्यर
- केकेआर ने नीलामी में श्रेयस अय्यर पर लगाए हैं 12.25 करोड़
- केकेआर की टीम में इस बार के आईपीएल में दिखेंगे कई बदलाव
टीम इंडिया के स्टर खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार दिल्ली कैपिटल्स नहीं बल्कि केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। वे पहली बार केकेआर के लिए खेल रहे हैं और कप्तानी भी करेंगे। इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे चुके हैं और टीम को उपविजेता बना चुके हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वे केकेआर के लिए आईपीएल में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने श्रेयस अय्यर पर सबसे बड़ी बोली लगाई थी, जो 12.25 करोड़ रुपये थी।
पहली बार केकेआर के लिए खेलेंगे श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने केकेआर के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा है कि किसी दिन आप एंकर का रोल अदा करते हैं और और किसी दिन आपको हिटर की भूमिका निभानी पड़ती है, ये सब मैच के स्थितियों को देखकर करना होता है। जब आपका दिन हो तो आप बाहर जाइए और अपनी टीम के लिए मैच जीतकर आइए। उन्होंने ये भी कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी।
नंबर तीन है श्रेयस अय्यर का पसंदीदा नंबर
कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वैसे तो मेरा पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम नंबर तीन है और इसी नंबर पर बल्लेबाजी करने में मुझे मजा आता है। इस नंबर पर वे लंबे समय से बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन अगर टीम को किसी और नंबर पर बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ेगी तो वहां भी बल्लेबाजी की जा सकती है। उन्होंने आक्रामक और निडर केकेआर की टीम की भी तारीफ की है। साथ ही कहा कि उनका भी माइंडसेट कुछ इसी तरह का है। मैं जब बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो ऐसा ही कुछ सोचता हूं और चाहता हूं कि टीम के खिलाड़ी भी ऐसी ही सोच रखें। केकेआर की टीम इस बार आईपीएल 2022 का पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। पहला मैच 26 मार्च को होगा, जब केकेआर और सीएसके के बीच मुकाबला खेला जाएगा।