Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 : गुजरात टाइटंस इस खिलाड़ी को करेगी टीम में शामिल, जानिए पूरी डिटेल

IPL 2022 : गुजरात टाइटंस इस खिलाड़ी को करेगी टीम में शामिल, जानिए पूरी डिटेल

आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने वाली टीम गुजरात टाइटंस की टीम ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट की तलाश शायद पूरी कर ली है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : March 08, 2022 16:01 IST
jason Roy
Image Source : PTI jason Roy

Highlights

  • जेसन रॉय ने बायो बबल में लगातार रहने के कारण नाम ले लिया था वापस
  • गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय को मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था
  • बीसीसीआई से परमीशन मिलने के बाद रहमामुल्लाह गुरबाज के नाम का ऐलान

आईपीएल 2022 की तैयारियां और तेज हो गई हैं। अब इसके शुरू होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। टीमें ने भी अपने अपने अस्त्र शस्त्र तैयार कर लिए हैं। कुछ टीमों के तो ट्रेनिंग कैंप भी शुरू हो गए हैं। इस बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने वाली टीम गुजरात टाइटंस की टीम ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट की तलाश शायद पूरी कर ली है। जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमामुल्लाह गुरबाज को टीम अपने साथ जोड़ सकती है। 

जेसन रॉय ने अपना नाम ले लिया था वापस

बता दें कि जेसन रॉय ने लंबे समय तक बायो बबल में नहीं रहने के लिए आईपीएल से नाम वापस ले लिया था। टी20 में 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले गुरबाज की गिनती शानदार खिलाड़ियों में होती है। वह अब तक 69 टी20 मैचों में 113 छक्के लगा चुके हैं। गुजरात टीम उन्हें विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है। समझा जाता है कि टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान से इस पर सलाह ली है। गुरबाज के आने से गुजरात की एक समस्या और सुलझ जाएगी। आस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड लीग के दूसरे सप्ताह में ही उपलब्ध होंगे, लिहाजा एकमात्र विकेटकीपर रिधिमान साहा हैं जिनका टी20 में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। 

दुनियाभर की लीग में खेलते हैं रहमामुल्लाह गुरबाज
रहमामुल्लाह गुरबाज पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए, लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स के लिए और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के लिए खेल चुके हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से परमीशन मिलने के बाद रहमामुल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया जाएगा। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement