Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 : KKR को ब​हुत बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी 5 मैच नहीं खेलेंगे

IPL 2022 : KKR को ब​हुत बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी 5 मैच नहीं खेलेंगे

केकेआर को पहला मैच पिछले साल की चैम्पियन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से 26 मार्च को खेलना है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 23, 2022 22:04 IST
Pat Cummins
Image Source : PTI Pat Cummins

Highlights

  • इस बार के आईपीएल में पैट कमिंस और एरॉन फिंच केकेआर में
  • पहले 5 मैचों में अपनी आईपीएल टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे ये दोनों
  • पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज बनी इसकी वजह

 

आईपीएल 2022 में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में भी टीमों अपने अपने खिलाड़ियों के आने को लेकर परेशानी में घिरी हुई हैं। शायद ही आईपीएल की कोई ऐसी टीम होगी, जिसके सभी खिलाड़ी इस वक्त भारत में पहुंच गए हो। ऐसे में शुरुआती कुछ मैचों में टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में नहीं उतर सकेंगी। इस बीच श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर को भी बड़ा धक्का लगा है। आईपीएल 2022 के पहले पांच मैचों में केकेआर को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज एरोन फिंच की कमी खलेगी। टीम के मेंटार डेविड हसी ने यह जानकारी दी है। 

केकेआर को पहला मैच पिछले साल की चैम्पियन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से 26 मार्च को खेलना है। डेविड हसी ने बताया है कि आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी व्यस्तताएं हैं। हर क्रिकेटर देश के लिए खेलना चाहता है और खेलना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पैट कमिंस और एरोन फिंच पहले पांच मैच नहीं खेल सकेंगे, लेकिन वे मैच फिट रहेंगे। मैदान पर आते ही ड्रेसिंग रूम में जल्दी ढल जाएंगे। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा पांच अप्रैल को खत्म होगा जबकि केकेआर का पांचवां मैच दस अप्रैल को है। डेविड हसी का मानना है कि टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपने नेतृत्व कौशल को साबित किया है। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर को केकेआर ने पिछले महीने मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement