इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12.25 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। अय्यर पर केकेआर के अलावा उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात ने भी बोली लगाई है। अय्यर ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज में रखा था। पिछले सीजन में अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। हालांकि नए सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें मुबंई इंडियंस के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि आईपीएल 2021 के पहले चरण में अय्यर चोट के कारण नहीं खेल सकते थे लेकिन दूसरे चरण में जब उनकी वापसी हुई तो उन्हें दोबारा कप्तान नहीं बनाया गया। अय्यर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
हालांकि अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन अब इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
वहीं अय्यर के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 87 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 123.96 की स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए हैं। इस लीग में उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रनों का है।