Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 : आईपीएल 2011 और 2022 में गजब का संयोग, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

IPL 2022 : आईपीएल 2011 और 2022 में गजब का संयोग, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

आईपीएल इस बार होगा तो भारत में ही, लेकिन इसके मैच सभी जगह नहीं हो पाएंगे। इसका कारण कोरोना है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 07, 2022 17:13 IST
IPL 2022
Image Source : PTI IPL 2022

Highlights

  • आईपीएल 2022 की तैयारियों में आई तेजी, पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा
  • आईपीएल 15 के पहले मैच में आमने सामने होंगे एमएस धोनी और श्रेयस अय्यर
  • दस साल बाद आईपीएल में खेल रही हैं दस टीमें, दो नई टीमें भी इस बार आईं

CSK vs KKR IPL 2022 : आईपीएल 2022 ​की तैयारी तेजी के साथ चल रही है। आईपीएल 15 का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। पहला मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल इस बार होगा तो भारत में ही, लेकिन इसके मैच सभी जगह नहीं हो पाएंगे। इसका कारण कोरोना है। हालांकि इस वक्त कोरोना के केस काफी कम हैं, लेकिन फिर भी सावधानी के चलते बीसीसीआई ने ये फैसला​ लिया है। 

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स की आईपीएल में एंट्री

आईपीएल 2022 में एक बार फिर दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले आठ ही टीमें थी, लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीमों की भी एंट्री हुई है। यही कारण है कि इस बार आईपीएल के मैच भी ज्यादा होंगे। अब पूरा शेड्यूल सामने हैं और साफ है कि किस दिन कौन सी टीम के बीच मुकाबला होगा। इस बीच आईपीएल में आपको पता ही है कि साल 2011 में भी दस टीमें हुआ करती थीं। अब फिर दस टीमें हैं। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल 2011 और आईपीएल 2022 में इतनी ही समानता नहीं है, इसके अलावा भी कई बातें ऐसी हैं, जो उस साल के तार इस साल से जोड़ रही हैं। 

सीएसके और केकेआर के बीच होगा आईपीएल का पहला मैच
आईपीएल 2011 और आईपीएल 2022 में दस दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईपीएल 2011 में भी पहला ही मैच केकेआर और सीएसके के बीच खेला गया था। इस बार तो आईपीएल का पहला मैच केकेआर और सीएसके के बीच इसलिए है, क्योंकि आईपीएल 2021 का फाइनल मैच इन दोनों के बीच ही खेला गया था, लेकिन आईपीएल 2010 का फाइनल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर​किंग्स के बीच था, बावजूद इसके पहले मैच में केकेआर और सीएसके की भिड़ंत हुई थी। इस बार जब आईपीएल होगा तो पिछले साल की चैंपियन टीम सीएसके यानी चेन्नई सुपरकिंग्स है। साल 2011 का आईपीएल जब शुरू हुआ था तब पिछले साल यानी 2010 की चैंपियन टीम सीएसके ही थी। अब देखना है कि आने वाले​ दिनों में जब मैच होंगे तो क्या साल 2011 की तरह कुछ दोहराया जाएगा या फिर सब कुछ नया होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement