Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022: अहमदाबाद आईपीएल टीम के नाम का हुआ ऐलान, गुजरात टाइटंस के नाम से जानी जाएगी टीम

IPL 2022: अहमदाबाद आईपीएल टीम के नाम का हुआ ऐलान, गुजरात टाइटंस के नाम से जानी जाएगी टीम

IPL 2022 से लीग क्रिकेट के महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के नाम का ऐलान कर दिया है। इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम अहमदाबाद टाइटंस रखा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 09, 2022 15:35 IST
Hardik Pandya will captain Gujarat Titans in IPL 2022. (File photo)
Image Source : TWITTER/BCCI Hardik Pandya will captain Gujarat Titans in IPL 2022. (File photo)

Highlights

  • इस सीजन से शामिल होने वाले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की टीम का नाम गुजरात टाइटंस रखा गया
  • फ्रेंचाइजी द्वारा बुधवार को की गई इसकी घोषणा
  • फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या,राशिद खान और युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल से करार किया

इंडियन प्रीमियर लीग में इस सीजन से शामिल होने वाली नई टीम अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम गुजरात टाइटंस रखा गया है। फ्रेंचाइजी द्वारा इसकी घोषणा बुधवार को की गई।  निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने कहा कि उसने राज्य की समृद्ध क्रिकेट विरासत को सम्मान देने के लिए यह नाम चुना है। इस टीम की अगुवाई भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या करेंगे। 

IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 18 रन से हराया

फ्रेंचाइजी ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ आईपीएल के 15 वें सीजन में डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस की टीम राज्य की समृद्ध क्रिकेट विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करेगी, जिसने पिछले कुछ वर्षों में भारत को अनगिनत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिये है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ फ्रैंचाइजी इस समृद्ध  क्रिकेट विरासत का प्रतिनिधित्व करने और निर्माण करने के साथ-साथ पिच पर अपनी भविष्य की सफलता का खाका खींचने के मौके से प्रेरित है। ’’ फ्रैंचाइजी के प्रतिनिधि सिद्धार्थ पटेल ने कहा, "हम चाहते हैं कि यह समूह गुजरात और इसके जोश से  भरे इसके प्रशंसकों के लिए बहुत कुछ हासिल करें, यही वजह है कि हमने ‘टाइटन्स’ नाम चुना है।’’ पटेल ने आगे कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि लीग की बड़ी नीलामी में हम नये सत्र से पहले खिलाड़ियों के सही संयोजन को एक साथ जोड़ने में कामयाब होंगे।

फ्रेंचाइजी ने पंड्या के अलावा, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय बल्लेबाजी प्रतिभा शुभमन गिल से करार किया है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए है और विक्रम सोलंकी क्रिकेट निदेशक होंगे। भारतीय टीम के विश्व कप विजेता दक्षिण अफ्रीकी कोच गैरी कर्स्टन को टीम का मेंटर और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement