Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2022 के रिटेंशन में खर्च हुए 269.5 करोड़, जानें मेगा ऑक्शन के लिए किस टीम के पास बचे हैं कितने रुपए

आईपीएल 2022 के रिटेंशन में खर्च हुए 269.5 करोड़, जानें मेगा ऑक्शन के लिए किस टीम के पास बचे हैं कितने रुपए

आठों टीम के कुल खर्चे को देखा जाए तो वह तो 269.5 करोड़ रुपए का रहा। ऐसे में अब सभी टीमें अपने पर्स में बचे हुए रकम के साथ मेगा ऑक्शन में उतरने की तैयारी करेंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : December 01, 2021 11:32 IST
IPL, IPL 2022, IPL Retention, IPL  Retention  2022, Mega auction
Image Source : IPLT20.COM chennai super kings  

Highlights

  • आईपीएल 2022 के लिए रिटेनशन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सबसे अधिक रकम खर्च किए
  • पंजाब किंग्स की टीम के पास मेगा ऑक्शन के लिए सबसे अधिक रकम बचे हुए हैं
  • सीएसके, केकेआर और मुंबई की टीम ने अपने चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए हुए रिटेंशन में मौजूदा आठों फ्रेंचाइचियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया। इसके साथ ही उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया जिन पर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगाई जा सकती थी। सीजन-15 के लिए रिटेंशन में कुल 27 खिलाड़ी ऐसे रहे जो अपने फ्रेंचाइजी के साथ बने रहे। इसमें 8 विदेशी और 4 अनकैप्ड प्लेयर भी शामिल हैं।

ऐसे में अगर आठों टीम के कुल खर्चे को देखा जाए तो वह तो 269.5 करोड़ रुपए का रहा। ऐसे में अब सभी टीमें अपने पर्स में बचे हुए रकम के साथ मेगा ऑक्शन में उतरने की तैयारी करेंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2022 Retentions: नीलामी से पहले कोहली-रोहित-धोनी रिटेन, रैना और अय्यर जैसे खिलाड़ी तलाशेंगे नई टीम

 

वहीं रिटेंशन में सबसे अधिक खर्चे की बात करें तो वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम रही। दिल्ली ने रिटेंशन में कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने कुल 42.5 करोड़ की राशि खर्च की और अब मेगा ऑक्शन के लिए उसके पास सिर्फ 47.5 करोड़ बचे हुए हैं।

इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम सबसे अधिक खर्च करने के मामले में दूसरे स्थान पर रही है। इन तीनों फ्रेंचाइजियों ने भी चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने पर्स से कुल 42-42 करोड़ रुपए खर्च किए। मेगा ऑक्शन के लिए इन टीमों के पास अब 48 करोड़ बचे हुए हैं।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को बनाए रखा। इस दौरान हैदराबाद की टीम ने अपने पर्स में से 22 करोड़ खर्च किए जबकि उनके पास मेगा ऑक्शन के लिए अभी 68 करोड़ बचे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- CSK Retention List IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान धोनी समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन खिलाड़ियों के लिए 33 करोड़ निकाले जबकि मेगा ऑक्शन के लिए उसके पास अभी 57 करोड़ बचे हुए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तीन खिलाड़ियों के लिए 28 करोड़ रुपए खर्च किए। राजस्थान के पास मेगा ऑक्शन के लिए 62 करोड़ बचे हुए हुए हैं।

आईपीएल के इस रिटेंशन में पंजाब किंग्स सबसे कम रकम खर्च करने वाली टीम रही। पंजाब ने इस रिटेंशन सिर्फ दो खिलाड़ी को अपने पास रखा जिसके लिए उसने 18 करोड़ की रकम खर्च की और अभी उसके पास मेगा ऑक्शन के लिए 72 करोड़ की राशि बची हुई है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement