Highlights
- इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए आज रिटेंशन किया जा रहा है
- इस रिटेंशन में सभी टीमें अधिक से अधिक 4 खिलाड़ियों को अपने पास रख सकती है
- इस रिटेंशन के बाद टीमें मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी
IPL 2022 Retention All Retained Players List
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां कप्तान धोनी, जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया। वहीं, मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड को टीम के साथ बरकरार रखने का फैसला किया। हालांकि पांड्या ब्रदर्स पर मुंबई ने इस बार भरोसा नहीं जताया। इस रिटेंशन के बाद 15वें सीजन में शामिल होने वाली दो नई टीमों को भी मौका मिलेगा। सीजन-15 में जो दो नई टीमें शामिल हो रही हैं वह अहमदाबाद और लखनऊ है। इस रिटेंशन के बाद अब दो नई टीमों को 1 से 25 दिसंबर के बीच 3-3 खिलाड़ियों को चुनने का मौका दिया जाएगा।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) और कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)।
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)।
पंजाब किंग्स
मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)।
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये) और उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)।
चेन्नई सुपर किंग्स
रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये) और रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)।
दिल्ली कैपिटल्स
रिषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़) और एनरिच नॉर्खिया (6.5 करोड़)।
कोलकाता नाइट राइडर्स
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये) और सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)।