Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. INM vs WIM Dream11: IML Final की कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम11, किसे बनाएं कप्तान-उपकप्तान, जानें यहां

INM vs WIM Dream11: IML Final की कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रीम11, किसे बनाएं कप्तान-उपकप्तान, जानें यहां

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की प्वाइंट्स टेबल में इंडिया मास्टर्स की टीम दूसरे पायदान पर रही थी। टीम ने कुल 5 मुकाबले खेले थे और सिर्फ एक मैच हारा था।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 16, 2025 16:13 IST, Updated : Mar 16, 2025 16:13 IST
INM vs WIM
Image Source : PTI ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर

India Masters vs West Indies Masters, Final Dream 11 Prediction: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का 22 फरवरी को आगाज हुआ था और अब वो घड़ी आ चुकी है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के विजेता का आज यानी 16 मार्च को फैसला होने जा रहा है। खिताबी मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स का वेस्टइंडीज मास्टर्स से सामना होगा। वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम की कमान महान ब्रायन लारा के हाथों में हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है। इस मैच को 1983 वर्ल्ड कप फाइनल की पुनरावृत्ति कहा जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है। इंडिया मास्टर्स ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से मात दी थी। अब दोनों टीमों की कोशिश खिताब अपना नाम करने की होगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की बेस्ट Dream11 टीम क्या हो सकती है...

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, फाइनल मैच डिटेल्स

  • तारीख और दिन: 16 मार्च, रविवार
  • समय: 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार)
  • टॉस: शाम 7 बजे
  • वेन्यू: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
  • टीवी पर कहां देखें: कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार ऐप 

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, फाइनल Dream11 प्रेडिक्शन

  • विकेटकीपर: अंबाती रायुडू, दिनेश रामदीन
  • बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर, लेंडल सिमंस, गुरकीरत सिंह मान
  • ऑलराउंडर: युवराज सिंह, ड्वेन स्मिथ, पवन नेगी
  • गेंदबाज: जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन

कप्तान: सचिन तेंदुलकर

उपकप्तान: लेंडल सिमंस

इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का स्क्वॉड: 

इंडिया मास्टर्स की टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेट कीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार। 

वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), दिनेश रामदीन, विलियम पर्किन्स, फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement