Highlights
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला अब न्यूजीलैंड से होगा
- भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीता था मैच
- गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगा महिला विश्व कप का मैच
पहले मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद भारत के सामने आईसीसी महिला विश्व कप के अगले मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड के रूप में कठिन चुनौती है। उसे इसका सामना करने के लिए अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। हैमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों की मददगार है। इसमें मिताली राज की टीम के इरादे बेहतर प्रदर्शन के होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को मिली थी हार
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम को पांच में से चार मैचों में हार मिली थी, टीम इंडिया ने आखिरी मैच अपने नाम किया था और सीरीज भारत के हाथ से निकल गई थी। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर उस हार का बदला चुकता भी करना चाहेगी। भारत को सोफी डेवाइन की टीम ने हर विभाग में कमतर साबित किया, जो मुख्य कोच रमेश पवार की चिंता का विषय होगा। वह विभिन्न संयोजनों को आजमाने में लगे हैं। पाकिस्तान ने खिलाफ भले ही भारत ने 107 रन से एकतरफा जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उतना आसान नहीं है। विश्व कप से ठीक पहले वनडे सीरीज में भारत को इसका अनुमान लग चुका है, जब 270 या 280 रन बनाकर भी वह जीत नहीं सकी थी।
शेफाली वर्मा का फार्म चिंता का विषय
टीम को शेफाली वर्मा के खराब फॉर्म से भी नुकसान हुआ है, हालांकि सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का कहना है कि वह जल्दी ही लय में लौटेंगी। शेफाली वर्मा ने पिछले सात मैचों में महज एक अर्धशतक जमाया और बाकी छह मैचों में नाकाम रही हैं। झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शेफाली वर्मा खुद को साबित कर चुकी हैं। वह बेहतरीन क्रिकेटर हैं और यह सब हर क्रिकेटर के साथ होता है। उन्होंने कहा कि वह नेट्स पर काफी मेहनत कर रही हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रही हैं। उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है। कप्तान मिताली राज भी पाकिस्तान के खिलाफ चल नहीं सकी और हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ औपचारिकता के पांचवें मैच में अर्धशतक को छोड़कर लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाने से भारत की परेशानी और बढ़ी है, क्योंकि आखिरी ओवरों में टीम पर दबाव बन जाता है। ऐसे में टीम के पास पावर हिटर्स भी नहीं हैं। बल्लेबाजी की धुरी स्मृति मंधाना है और उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके हरफनमौला दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर हैं जो मैच का नतीजा बदल सकते हैं।
गेंदबाजी भी भारत के लिए चिंता का विषय
न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें हालांकि डेवाइन, सूजी बेट्स, एमी सैथरवेट और एमेलिया केर का सामना करना होगा जो आसान नहीं है। पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में चल रही झूलन गोस्वामी को दूसरे छोर से सहयोगी की जरूरत होगी। स्पिनर राणा, दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ की भूमिका अहम होगी।
भारतीय टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रिचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह।
न्यूजीलैंड की टीम : सोफी डेवाइन (कप्तान), ऐमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसन, फ्रान जोनास, जेस केर, एमेलिया केर, फ्रांसिस मैके, रोसमेरी मायर, कैटी मार्टिन, जॉर्जिया प्लिमेर, हन्नाह रोव, ली ताहुहू।