Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. INDW vs ENGW: इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, झूलन गोस्वामी की वापसी; टी20 में शामिल यह नया चेहरा

INDW vs ENGW: इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, झूलन गोस्वामी की वापसी; टी20 में शामिल यह नया चेहरा

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 10 सितंबर से 24 सितंबर तक इस दौरे पर तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published on: August 20, 2022 8:18 IST
भारतीय महिला क्रिकेट...- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Highlights

  • 10 सितंबर से 24 सितंबर तक इंग्लैंड में खेलेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
  • हरमनप्रीत कौर की अगुआई में 3-3 वनडे और टी20 की सीरीज में उतरेगी टीम इंडिया
  • अनुभवी झूलन गोस्वामी की लंबे समय बाद इंटरनेशनल टीम में हुई वापसी

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में वापसी हुई है। वहीं महिला टी20 चैलेंज में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाली किरण नवगीरे को पहली बार सबसे छोटे प्रारूप की टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरान वह तीन टी20 मैच और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। 

तीन महीने के अंदर 40 साल की होने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में विश्व कप में खेला था। विश्वकप के बाद उनकी समकालीन मिताली राज ने संन्यास ले लिया था जबकि इस तेज गेंदबाज को चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह भी संन्यास ले सकती हैं लेकिन अब तक 201 मैचों में रिकॉर्ड 252 विकेट लेने वाली गोस्वामी खेलने के लिए तैयार है। साथ ही टी20 टीम में ऋचा घोष की भी वापसी हुई है। उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए गए थे। उनकी जगह चुनी गई तानिया भाटिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों टीमों में जगह बनाई है। 

घोष को जहां टी20 टीम में जगह मिली है वहीं यास्तिका भाटिया वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही हैं। चयनकर्ताओं ने किरण नवगीरे को महिला टी20 चैलेंज में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है। महाराष्ट्र की रहने वाली किरण घरेलू क्रिकेट में नगालैंड की तरफ से खेलती हैं। उन्होंने महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी की तरफ से ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए थे जिसमें पांच गगनदायी छक्के शामिल थे। वह शेफाली वर्मा और ऋचा के साथ मिलकर भारतीय टीम में पावर हिटिंग के नए आयाम जोड़ सकती हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे और स्पिनर पूनम यादव को फिर से नजरअंदाज किया गया। 

भारत के इस दौरे का पूरा शेड्यूल

  • पहला टी20- होव (10 सितंबर)
  • दूसरा टी20- डर्बी (13 सितंबर) 
  • तीसरा टी20- ब्रिस्टल (15 सितंबर) 
  • पहला वनडे- होव (18 सितंबर)
  • दूसरा वनडे- कैनेट्रबरी (21 सितंबर) 
  • तीसरा वनडे- लॉर्ड्स (24 सितंबर)

इस दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीरे। 

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement