Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Jhulan Goswami Retired: झूलन गोस्वामी ने आखिरी मैच में भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सर्वाधिक विकेट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Jhulan Goswami Retired: झूलन गोस्वामी ने आखिरी मैच में भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सर्वाधिक विकेट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Jhulan Goswami Retired: झूलन गोस्वामी ने सर्वाधिक विकेट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Sep 25, 2022 11:05 IST, Updated : Sep 25, 2022 13:08 IST
Jhulan Goswami Retired, jhulan goswami, indw vs engw
Image Source : ICC Jhulan Goswami Retired

Highlights

  • झूलन गोस्वामी ने 2002 में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
  • आखिरी मैच में झटके दो विकेट
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फेंकी 10 हजार से अधिक गेंदें

Jhulan Goswami Retired: भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 39 साल की स्टार गेंदबाज ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला। 20 साल से अधिक के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुकीं झूलन ने अपने आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट झटके। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी में तीन मेडेन के साथ महज 30 रन दिए और इस दौरान एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की।

झूलन ने मैच के दौरान वनडे में 10 हजार गेंदें डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह महिला वनडे क्रिकेट में 10 हजार या उससे अधिक गेंदें फेंकने वाली दुनिया का पहली और एकमात्र क्रिकेटर बनीं। इसके साथ ही दो विकेट लेकर उन्होंने वनडे में 255 जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 355 विकेट पूरे किए।

दाएं हाथ की स्टार गेंदबाज ने 2006 में वनडे और टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद से वह हमेशा टीम इंडिया का अहम हिस्सा बनीं रहीं। उनके रिकॉर्ड्स की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (355) लेने का रिकॉर्ड झूलन के नाम ही दर्ज है। यही नहीं वनडे में 250 या उससे अधिक विकेट लेने वाली वह दुनिया की पहली और एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं।

झूलन के रिकॉर्ड और कीर्तिमान:

  • 355: महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट
  • 255: महिला एकदिवसीय में सर्वाधिक विकेट
  • 43: महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
  • 2280.2: महिला अंतरराष्ट्रीय सर्वाधिक ओवर डालने का रिकॉर्ड
  • 265: महिला वनडे में सबसे ज्यादा मेडेन
  • 23 साल 277 दिन: एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली युवा गेंदबाज
  • 2007: आईसीसी की साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर
  • 3: एशिया कप विजेता

झूलन का करियर:

झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 12 मैचों में 44 विकेट झटके। जबकि वनडे में उन्होंने 204 मैचों में 255 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा टी20 में भी उन्होंने 68 मैचों में 56 विकेट अपने खाते में डाले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement