Highlights
- इंग्लैंड ने जीता पहला टी20
- टीम इंडिया ने दूसरे मैच में मारी बाजी
- दोनों टीमों के बीच खेली जा रहीं तीन मैचों की सीरीज
INDW vs ENGW, 3rd T20I LIVE STREAMING: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी पर हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद दूसरे टी20 में जोरदार पलटवार किया और इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। उस मैच में भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने तूफानी अर्धशतक और स्नेह राणा ने तीन विकेट झटके थे। ऐसे में टीम इंडिया आज भी अपने खिलाड़ियों खासकर मंधाना से ऐसी ही पारी की उम्मीद करेगी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सभी जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा टी20 मैच?
दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस रात 10:30 और मैच की पहली गेंद 11:00 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच चल रही सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, डायलन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष और किरण प्रभु नवगीरे
इंग्लैंड:
एमी जोन्स (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, फ्रेया केम्प, ब्रायोनी स्मिथ, इस्सी वोंग और डैनी वाट