Highlights
- भारतीय टीम को टी20 सीरीज में 2-1 से मिली थी हार
- हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पलटवार करना चाहेगी टीम इंडिया
- झूलन गोस्वामी खेलेंगी अपनी आखिरी सीरीज
INDW vs ENGW, 1st ODI LIVE STREAMING: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड दौरे का आगाज निराशाजनक रहा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया को टी20 सीरीज में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और इंग्लैंड के सामने बेबस नजर आई। हालांकि अब एक बार फिर से दोनों टीमें मैदान पर उतरने वाली हैं। लेकिन इस बार मुकाबला वनडे फॉर्मेट में होगा। भारतीय टीम सीरीज में जोरदार वापसी करना चाहेगी। वह इस सीरीज को जीतकर दिग्गज झूलन गोस्वामी को विदाई गिफ्ट देने की कोशिश करेगी। बता दें कि महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की यह आखिरी सीरीज होगी और इसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां...
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच पहला वनडे?
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला आज (18 सितंबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच होवे के काउंटी मैदान पर खेला जाएगा यह मुकाबला।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 3 बजे और मैच की पहली गेंद 3:30 में डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच चल रही सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा जियो टीवी ऐप पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स
इंग्लैंड: एमी जोन्स (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, मैया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, डैनी वाइट