Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हराया

INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हराया

INDW vs AUSW: भारत महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को 8 विकेट से मैच हरा दिया। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ये कारनामा किया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 24, 2023 12:50 IST, Updated : Dec 24, 2023 13:27 IST
IND vs AUS, INDW vs AUSW
Image Source : PTI भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी टेस्ट जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को भी टेस्ट मैच हराया था। भारत ने यह मुकाबले टेस्ट मैच के आखिरी दिन अपने नाम किया। टीम इंडिया की सालमी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत के लिए यह मैच फिनिश किया। टीम इंडिया को जीत लिए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 75 रन का ही टारगेट दिया था। जिसे उन्होंने दो विकेट खोकर बड़ी आसानी से चेज कर लिया।

INDW vs AUSW मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

कैसा रहा मैच का हाल

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 219 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान पूजा वस्त्रकर ने 4 विकेट, स्नेह राणा ने 3 विकेट और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैकग्राथ ने अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा सिर्फ बेथ मूनी और एलिसा हीली ही थोड़े बहुत रन बना सकी। मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपने दबदबे को बनाए रखा और ऑस्ट्रेलिया को कमबैक करने का मौका नहीं दिया।

अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास लीड हासिल करने का शानदार मौका था और भारतीय टीम ने ऐसा ही कुछ किया। भारत ने अपनी पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की बड़ी लीड हासिल कर ली। इस दौरान भारत की ओर से चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा। जिसमें स्मृति मंधाना (74 रन), रिचा धोष (52 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (73 रन) और दीप्ति शर्मा (78 रन) का नाम शामिल था। इन चारों के अलावा शैफाली वर्मा ने 40 रन और पूजा वस्त्रकर ने 47 रनों की पारी खेली।

मैच के दूसरे हाफ का खेल

भारतीय टीम के पास अब अच्छी खासी लीड थी। टीम इंडिया को अब किसी भी तरह ऑस्ट्रेलिया को कम टोटल पर एक बार फिर से ऑलआउट करना था। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से ऐसा ही कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को 261 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान स्नेह राणा ने 4 विकेट, हरमनप्रीत कौर ने 2 विकेट, गायकवाड़ ने 2 विकेट और पूजा वस्त्रकर ने एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 261 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 75 रन चाहिए थे। जिसे टीम इंडिया ने आसानी से चेज कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail