Team India's ODI World Cup 2023 squad : आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में अब से कुछ ही देर पहले उन 15 प्लेयर्स के नामों का ऐलान किया, जो इस बार के विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे तो नाम पहले से ही तय से दिख रहे थे, लेकिन ऐलान बाकी था। इस बीच जिनके नाम इस बार के स्क्वाड में शामिल किए गए हैं, उनके लिए तो खुशी का माहौल है, साथ ही चेहरे पर मुस्कान है। लेकिन जिनको जगह नहीं मिली है, उसके लिए सपने का टूटना जैसा है। इस लिस्ट में भी कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
शिखर धवन और संजू सैमसन को नहीं मिली विश्व कप की टीम इंडिया में जगह
बात सबसे पहले करते हैं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की। शिखर धवन इससे पहले साल 2015 और 2019 के विश्व कप के स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन इस बार उन्हें जगह नहीं दी गई है। टीम इंडिया ने पिछले काफी समय से उन्हें भुला सा दिया है। शिखर धवन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और बाएं हाथ का एक बल्लेबाज टीम इंडिया को टॉप 3 में मिल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद दूसरा नाम संजू सैमसन का आता है। संजू सैमसन लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे। उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था। वहीं जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के टूर पर थी, तब वहां तीन वनडे मुकाबले हुए थे, उसमें से दो मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन जब बारी विश्व कप की आई तो उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को भी नहीं मिली जगह
सबसे बड़ा खेल तो युजवेंद्र चहल के साथ हुआ। वे साल 2021 के टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल नहीं किए गए थे। इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2022 के विश्व कप के स्क्वाड में तो शामिल किया गया, लेकिन एक भी मैच खेले बिना ही उन्हें वापस आना पड़ा। मजे की बात ये है कि हर बार विश्व कप के बाद युजवेंद्र चहल की वापसी होती है, वे खेलते भी हैं, लेकिन विश्व कप के स्क्वाड में उन्हें नहीं लिया जाता। वे विश्व कप 2019 में खेले थे, लेकिन इस बार उनकी जगह नहीं बन पाई। इसके अलावा एक और नाम है, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का, उन्होंने भी वनडे विश्व कप 2019 खेला था, लेकिन इस बार उनको भी जगह नहीं दी गई है।
विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड : रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।