महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएई की धरती पर होना है, जिसमें बहुत ही कम समय बचा हुआ है। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमें वार्म अप मैच खेलेंगी और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगी। पहले वार्म अप मैच में पाकिस्तानी महिला टीम का सामना स्कॉटलैंड महिला टीम से होगा, ये मुकाबला 28 सिंतबर को खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम खेलेगी दो वार्म अप मैच
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें दो-दो प्रैक्टिस मैच खेलेंगी। भारतीय महिला टीम अपना पहला वार्म अप मैच 29 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ जबकि दूसरा वार्म अप मैच 1 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। सभी वार्म अप मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से दुबई के ग्राउंड पर शुरू होंगे।
ICC महिला टी20 विश्व कप 2024 के वार्म-अप का शेड्यूल
- पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, 28 सितंबर, दुबई
- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 28 सितंबर, दुबई
- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 29 सितंबर, दुबई
- भारत बनाम वेस्टइंडीज, 29 सितंबर, दुबई
- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 29 सितंबर, दुबई
- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, 30 सितंबर, दुबई
- स्कॉटलैंड बनाम श्रीलंका, 30 सितंबर, दुबई
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1 अक्टूबर, दुबई
- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 1 अक्टूबर, दुबई
- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1 अक्टूबर, दुबई
भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर महिला टी20 वर्ल्ड कप के वार्म मैचों का लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं फैंस डिज्नी+हॉटस्टार एप्लिकेशन पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
भारतीय महिला टीम ने अभी तक नहीं जीता है खिताब
भारतीय महिला टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। टीम ने साल 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार झेलनी पड़ी थी। अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें ही महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाईं हैं।
यह भी पढ़ें:
टूटते-टूटते बचा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, IPL के इस बल्लेबाज ने खेली लॉर्ड्स में तूफानी पारी
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की निकली हवा, अंग्रेज बल्लेबाज ने जमकर उड़ाया; छक्कों की बरसात