Indian Women Team vs South Africa Women Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश की धरती पर खेला जाएगा। इससे पहले ही भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। बता दें साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई है। इस दौरे की शुरुआत कल यानी 16 जून से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएंगी।
16 जून से भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का आगाज
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच वनडे मैच बेंगलुरू में और टेस्ट, टी20 मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-2025 का हिस्सा हैं। पहला वनडे मैच 16 जून, दूसरा वनडे मैच 23 जून को और तीसरा वनडे मैच 23 जून को खेला जाएगा। वनडे मैच दोपहर 1.30 से शुरू होंगे। इसके बाद 28 जून से एक जुलाई तक टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, टी20 शाम सात बजे शुरू होंगे।
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
वनडे सीरीज
- 16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
- 19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
- 23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
एक टेस्ट मैच
28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई
T20 सीरीज
- पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई, शाम 7 बजे से
- सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई, शाम 7 बजे से
- नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई, शाम 7 बजे से
टीम इंडिया का स्क्वॉड
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।
टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया।
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की दहलीज पर भारत, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 कदम दूर
Watch: नेपाल के बल्लेबाज की बड़ी चूक आई सामने, सिर्फ एक गलती ने टीम के अरमानों पर फेरा पानी