INDW vs AUSW 2nd ODI Match: एडिलेड के मैदान पर एकतरफ जहां भारतीय टीम को पिंक बॉल टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके कुछ देर बाद अब ब्रिस्बेन में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया ने 122 रनों से हार का सामना किया है। इस मुकाबले में पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 371 रनों का स्कोर बनाया वहीं इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया की पारी को 249 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की ये भारत के खिलाफ अपने घर पर रनों के अंतर से ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरी तरह से दिखी फीकी
ब्रिस्बेन में खेले गए इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद फोबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। वहीं लिचफील्ड जहां 60 रन बनाकर आउट हुईं तो इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी एलिस पेरी ने जॉर्जिया के साथ मिलकर रनों की गति को लगातार बढ़ाने का काम किया।
जॉर्जिया के बल्ले से बेहतरीन 105 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं एलिस पेरी ने भी 75 गेंदों में 105 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी भी 56 रनों की आक्रामक पारी खेलने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवर्स में 371 रनों का स्कोर बना दिया जो भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक का किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। नहीं महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार देखने को मिला है जब भारतीय टीम के खिलाफ किसी टीम की पारी में 2 बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।
हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना दोनों का बल्ला रहा खामोश
भारतीय महिला टीम जब इस मुकाबले में 372 रनों का स्कोर चेज करने मैदान पर उतरी तो शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें 45 के स्कोर तक स्मृति मंधाना और हरलीन देओल दोनों पवेलियन लौट गईं थी। मंधाना के बल्ले से जहां सिर्फ 9 रन देखने को मिले तो वहीं हरलीन 12 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर 38 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। ऋचा घोष के बल्ले से जरूर 54 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं मीनू मानी ने 46 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें
भारत की हार में सबसे बड़े विलेन बने 2 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का किया बेड़ागर्क