Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 201 रन बनाकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार T20 इंटरनेशनल में किया ये करिश्मा

201 रन बनाकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार T20 इंटरनेशनल में किया ये करिश्मा

Indian Women Team: भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजों ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के लिए दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और 201 रन तक पहुंचाया है। इसी के साथ टीम ने एक बड़ा कमाल कर दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: July 21, 2024 16:50 IST
Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : PTI Harmanpreet Kaur

India Women Team vs UAE Team Asia Cup: एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हराया था। एशिया कप में इस समय भारतीय महिला टीम और यूएई महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में यूएई की कप्तान ईशा रोहित ओजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने लगाए अर्धशतक

यूएई के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने दमदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक लगाए। हरमनप्रीत ने 66 रन और ऋचा घोष ने 64 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय महिला टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 200 प्लस रन बनाए हों। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। 201 रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। 

T20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम के सबसे बड़े स्कोर: 

यूएई के खिलाफ-201 रन 

इंग्लैंड के खिलाफ- 198 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ- 194 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 187 रन

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

201 रन महिला टी20 एशिया कप के इतिहास में किसी भी टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। भारतीय महिला टीम ने दो साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने साल 2022 में मलेशिया महिला टीम के खिलाफ 181 रन बनाए थे। 

महिला टी20 एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें: 

भारतीय महिला टीम- 201 रन
भारतीय महिला टीम- 181 रन
भारतीय महिला टीम- 178 रन
पाकिस्तानी महिला टीम- 177 रन
भारतीय महिला टीम- 169 रन

यह भी पढ़ें

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा की फिटनेस को लेकर कोच का आया बड़ा बयान, कहा - अब वह पूरी तरह से फिट

Paris Olympics 2024 में हिस्सा लेने खेल गांव पहुंची भारतीय हॉकी टीम, 27 जुलाई को खेलेगी पहला मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement