Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय कोच ने इस खिलाड़ी को बताया टीम का बेन स्‍टोक्‍स, एकमात्र टेस्ट में टीम की जीत में दिया अहम योगदान

भारतीय कोच ने इस खिलाड़ी को बताया टीम का बेन स्‍टोक्‍स, एकमात्र टेस्ट में टीम की जीत में दिया अहम योगदान

IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच सीरीज के मुकाबले को सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही खत्म करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत की तरफ से गेंद और बल्ले दोनों से खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Dec 16, 2023 18:01 IST, Updated : Dec 16, 2023 18:01 IST
Indian Women Cricket Team
Image Source : AP भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच को तीन दिनों के अंदर खत्म करने के साथ उसे 347 रनों से जीता। इस मैच में भारतीय टीम का खेल के पहले दिन से ही पूरा दबदबा देखने को मिला और इंग्लैंड को खेल के तीनों दिन किसी भी तरह का वापसी का कोई मौका नहीं मिला। इस टेस्ट मैच में किसी एक महिला खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वह ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं, जिन्होंने मुकाबले में 9 विकेट लेने के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया। उनके इसी प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने भी मैच के बाद उनकी जमकर तारीफ की।

भारतीय महिला टीम की बेन स्टोक्स हैं दीप्ति शर्मा

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ ऐताहिसक जीत के बाद अमोल मजूमदार ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए कहा कि  आप स्टोक्सी के बारे में बात कर रहे हैं, हम दीप्ति को मजाक में टीम का बेन स्टोक्स कहते हैं। उन्होंने दोनों पारियों में जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे उन्हें काफी आत्मविश्वास भी मिला है, वह बेहतरीन हैं। वह निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने आती हैं और उसके बाद अहम समय पर गेंदबाजी संभालने के साथ टीम को विकेट निकालकर भी देती हैं इस कारण वह हमारे लिए एक बेहद ही अहम खिलाड़ी हैं।

वहीं अमोल मजूमदार ने इस टेस्ट मैच को लेकर बात करते हुए कहा कि कोई टेस्‍ट मैच आसान नहीं होता है, लेकिन जो प्रयास लड़‍कियों ने टेस्‍ट मैच से पहले दिखाया है वह तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने इस मुकाबले के लिए पांच से 6 दिन पहले ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। हमारी इस टेस्ट को लेकर तैयार काफी अच्छी थी और परिणाम आप सभी के सामने हैं। हमने सोचा था कि एक टीम के तौर पर हम पॉज़‍िट‍िव होकर खेलेंगे और पहले दिन के खेल से हम उसी योजना के अनुसार खेले।

अब ऑस्ट्रेलिया का करना है घर पर सामना

भारतीय महिला क्रिकेट को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का सामना घर पर करना है। 21 से 24 दिसंबर तक दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी जिसका मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।.

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में पकड़ की बेहद मजबूत, 300 रनों की बनाई बढ़त

IPL ऑक्शन 2024 में शामिल इस भारतीय खिलाड़ी के गेंदबाजी करने पर BCCI ने लगाया बैन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement