Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, देखें नया शेड्यूल

न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, देखें नया शेड्यूल

बदले हुए कार्यक्रम से पहले भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना था।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: February 04, 2022 13:31 IST
india,india women. ind w,ind vs nz,ind w vs nz w,indian women cricket team,new zealand, Mithali raj,- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BCCIWOMEN Indian women's cricket team 

Highlights

  • भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना था
  • वनडे सीरीज अब 12 फरवरी से होगी। दूसरा वनडे 14 फरवरी को, तीसरा 18 फरवरी को खेला जायेगा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अब एक दिन बाद 12 फरवरी से शुरू होगी क्योंकि दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये मेजबान बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव किया है। भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना था।

हालांकि अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सारे मैच क्वींसटाउन में कराने का फैसला लिया ताकि कोरोना महामारी के बीच कम यात्रा करनी पड़े। इसके साथ ही दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को आईसीसी ने किया सस्पेंड, बिना क्लीन चिट के नहीं होगी वापसी

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहला केएफसी टी20 मैच उसी समय पर होगा लेकिन पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव है।’’ 

मार्च अप्रैल में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम मानी जा रही इस श्रृंखला में वनडे मैच नौ फरवरी को ही खेला जायेगा। वनडे सीरीज अब 12 फरवरी से होगी। दूसरा वनडे 14 फरवरी को, तीसरा 18 फरवरी को खेला जायेगा। आखिरी दोनों वनडे 22 और 24 फरवरी को ही होंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement