विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी से हो गया है। इस टी20 लीग के पहले सीजन के बाद भारतीय महिला टीम को कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मिले थे, जिनको पिछले एक साल में टीम से भी खेलने का मौका मिला। वहीं दूसरे सीजन को लेकर भारतीय महिला टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने अपने दिन एक बयान में बताया कि उनकी नजर टीम की क्षमता को बढ़ाने पर होगी, जिसमें ऐसे खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं, जो मैच विनर साबित हों।
मैं 20 से 25 खिलाड़ियों के पूल को तैयार करना चाहता हूं
अमोल मजूमदार का ईसएपीएन क्रिकइंफो में आए बयान में उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर कहा कि हम 20 से 25 खिलाड़ियों के पूल को तैयार करने पर ध्यान दे रहे है, जिसमें भारतीय विमेंस टीम की मजबूती और बढ़ाई जा सके। पिछली सीरीज में चार तेज गेंदबाजों ने खेला था, जिसमें मैं डब्ल्यूपीएल के जरिए तेज गेंदबाजों के एक पूल को तैयार करना चाहता हूं, क्योंकि यदि आप गेंदबाजी अटैक को मजबूत करते हैं तो इससे काफी फर्क आ सकता है। बता दें कि अमोल मजूमदार ने भारतीय महिला टीम के हेड कोच का पद पिछले साल संभाला था जिसमें टीम ने उसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर एक-एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलते हुए उसमें जीत हासिल की थी। हालांकि इन दोनों के खिलाफ टीम को लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
सजना सजीवनी के खेल से आपको भारतीय क्रिकेट की गहराई का पता चलता
डब्ल्यूपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी, जिसमें सजना संजीवनी ने छक्का लगाया था। अमोल मजूमदार ने इसको लेकर कहा कि सजना के सिक्स को देखने के बाद आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट में कितनी गहराई है। वहीं पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाली बल्लेबाज सतीश शुभा ने को लेकर भी मजूमदार ने कहा कि मैंने एनसीए में एक चार दिनी अभ्यास मैच कराया था, जिसमें शुभा ने ने काफी शानदार खेल दिया। उन्होंने पहला पारी में 99 जबकि दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे। वह एक बाएं हाथ की खिलाड़ी होने के साथ नंबर-3 की पोजीशन पर भी उसने अच्छा खेला। मैंने उसे नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद नंबर-3 पर खिलाने का फैसला ले लिया था। बता दें कि इस साल सितंबर और अक्टूबर महीने में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला जाना है, ऐसे में डब्ल्यूपीएल का ये सीजन कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाने का एक शानदार मौका भी साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup से पहले टीम को मिला नया बल्लेबाज और गेंदबाजी कोच, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी