Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय महिला टीम ने तोड़ा इंग्लैंड का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, चौकों-छक्कों की बारिश से बना नया कीर्तिमान

भारतीय महिला टीम ने तोड़ा इंग्लैंड का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, चौकों-छक्कों की बारिश से बना नया कीर्तिमान

INDW vs IREW: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान 435 रन बना दिए। इस दौरान टीम इंडिया की पारी में जहां 9 छक्के देखने को मिले तो वहीं 48 चौके लगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 15, 2025 17:09 IST, Updated : Jan 15, 2025 17:09 IST
Smriti Mandhana And Pratika Rawal
Image Source : BCCI WOMENS/X भारतीय महिला टीम: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में लगाई कुल 57 बाउंड्री।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रनों का स्कोर बना दिया। टीम इंडिया की तरफ से इस वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रही स्मृति मंधाना के बल्ले से जहां 135 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं प्रतिका रावल भी 154 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रही। भारतीय महिला टीम की पारी में कुल 57 बार गेंद बाउंड्री लाइन के पार गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड का 8 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का काम किया।

टीम इंडिया की पारी में लगे कुल 48 चौके और 9 छक्के

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की पारी में 48 चौके लगे जिसमें सबसे ज्यादा प्रतिका रावल के बल्ले से देखने को मिले जिन्होंने कुल 20 चौके लगाए इसके अलावा स्मृति मंधाना 12 जबकि ऋचा घोष भी 10 चौके लगाने में कामयाब रही। वहीं छक्कों को लेकर बात की जाए तो उसमें मंधाना सबसे आगे रहीं जो कुल 7 छक्के लगाने में कामयाब रही। इसके अलावा प्रतिका और ऋचा भी 1-1 छक्का लगाने में कामयाब रही। महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये अब तक किसी एक पारी में लगी तीसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड महिला टीम है जिन्होंने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी पारी में कुल 71 बाउंड्री लगाई थी। वहीं भारतीय टीम ने अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है।

महिला वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीमें

न्यूजीलैंड महिला टीम - 71 बाउंड्री बनाम आयरलैंड (डबलिन, साल 2018)

न्यूजीलैंड महिला टीम - 59 बाउंड्री बनाम आयरलैंड (डबलिन, साल 2018)

भारतीय महिला टीम - 57 बाउंड्री बनाम आयरलैंड (राजकोट, साल 2025)

इंग्लैंड महिला टीम - 56 बाउंड्री बनाम साउथ अफ्रीका (ब्रिस्टल, साल 2017)

न्यूजीलैंड महिला टीम - 53 बाउंड्री बनाम आयरलैंड (डबलिन, साल 2018)

ये भी पढ़ें

आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को फायदा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब इस नंबर पर पहुंचे

पाकिस्तान के 22 साल के घातक गेंदबाज ने 24 घंटे के अंदर वापस लिया रिटायरमेंट, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement