India vs Australia ODI Series: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। पिछले चार सालों में भारत की घर में वनडे सीरीज में पहली हार है। तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, वनडे सीरीज के बाद कई खिलाड़ियों को ब्रेक मिलेगा।
खिलाड़ियों को मिलेगा ब्रेक
भारत के जो खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, उन्हें 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 सीजन में अपनी टीमों के शिविरों से जुड़ने से पहले तीन से चार दिन का शॉर्ट ब्रेक मिलेगा। आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद में सीजन के शुरुआती मुकाबले में आमने-सामने होंगे। समझा जा सकता है कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे उन्हें आराम देना अहम है।
कुछ खिलाड़ी सीधे टीमों से जुड़ेगे
बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा कि कुछ खिलाड़ी सीधे ही आईपीएल टीमों से जुड़ सकते हैं, लेकिन उनके पास तीन-चार दिन का ब्रेक लेने का ऑप्शन होगा ताकि वे अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने से पहले घर पर कुछ आराम कर सकें। अगर खिलाड़ी सीधे ट्रेनिंग शिविर से जुड़ते हैं तो भी संभव नहीं है कि वे कम से कम अगले 72 घंटों में ट्रेनिंग करेंगे।
श्रेयस अय्यर करवा सकते हैं सर्जरी
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी कराएंगे और आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। यह फैसला खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है, क्योंकि अभी सर्जरी से उन्हें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पहले वापसी का मौका मिल सकता है। हालांकि इस समय उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना काफी कम दिख रही है। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दो खिलाड़ी हैं जो पहले ही पीठ की सर्जरी करा चुके हैं।