India vs Australia 4th T20 Match: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन बना पाई। भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने मैच जीतते ही बड़ा कमाल कर दिया है और पाकिस्तान को पीछे कर दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
भारत ने पाकिस्तान को किया पीछे
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे टी20 मैच में हराते ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने सीरीज के शुरुआती दो मैच भी जीते थे। चौथे टी20 मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने अब 136 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत लिए हैं और पाकिस्तान को पीछे कर दिया है। पाकिस्तानी टीम ने 135 T20I मैच जीते है। 102 T20I मैचों में जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है। 95-95 जीत के साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे नंबर पर हैं।
T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें:
- भारत - 136 जीत
- पाकिस्तान - 135 जीत
- न्यूजीलैंड - 102 जीत
- साउथ अफ्रीका - 95 जीत
- ऑस्ट्रेलिया - 95 जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। भारत के लिए रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने शानदार पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। रिंकू ने 46 रन और जितेश ने 35 रन बनाए। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन और यशस्वी जायसवाल ने 37 रनों का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव अपना खाता तक नहीं खोल पाए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
गेंदबाजों ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दीपक चाहर के खाते में 2 विकेट आए। रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया। इन गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। 20 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें:
भारत ने सीरीज में ली 3-1 की अजेय बढ़त, 20 रनों से जीता चौथा टी20 मैच